अपडेट्स- ओडिशा में अब मालगाड़ी बेपटरी; 32 साल पुराने केस में मुख्तार अंसारी को उम्रकैद; MP-छत्तीसगढ़ में हादसों में 6 की मौत

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
अपडेट्स- ओडिशा में अब मालगाड़ी बेपटरी; 32 साल पुराने केस में मुख्तार अंसारी को उम्रकैद; MP-छत्तीसगढ़ में हादसों में 6 की मौत

NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. ओडिशा में फिर ट्रेन हादसा हो गया। चूना पत्थर ले जा रही मालगाड़ी के कई डिब्बे 5 जून को ओडिशा के बरगढ़ जिले के सांभरधारा के पास पटरी से उतर गए। ट्रेन डूंगरी से बरगढ़ जा रही थी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने बयान जारी किया है कि यह पूरी तरह से एक निजी सीमेंट कंपनी की नैरो गेज साइडिंग है। कंपनी ही रोलिंग स्टॉक, इंजन, वैगन, ट्रेन ट्रैक (नैरो गेज) समेत सभी बुनियादी ढांचे का रखरखाव करती है। 2 जून की शाम बालासोर में 3 ट्रेनों के एक्सीडेंट में 275 लोगों की मौत हो गई थी।



अवधेश हत्याकांड में मुख्तार दोषी करार



वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा सुनाई। अवधेश, कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय के भाई थे। 3 अगस्त 1991 को अवधेश राय को अजय राय के घर के बाहर गोली मार दी गई थी।



टीडीपी फिर एनडीए का हिस्सा बनेगी



तेलुगु देसम पार्टी (टीडीपी) एक बार फिर से एनडीए में शामिल होगी। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में टीडीपी का बीजेपी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन होगा। 4 जून को टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक में चुनाव पूर्व गठबंधन पर सहमति बन गई है। इसकी औपचारिक घोषणा जल्द की जाएगी। 



आंध्र प्रदेश में टीडीपी बड़े भाई की भूमिका में होगी, वहीं तेलंगाना में टीडीपी बीजेपी के छोटे भाई की भूमिका में होगी। दरअसल, बीते लोकसभा चुनाव (2019) से पहले 2018 में अचानक एनडीए से नाता तोड़ने के बाद टीडीपी को ना सिर्फ आंध्र प्रदेश की सत्ता गंवानी पड़ी, बल्कि लोकसभा में पार्टी को महज 3 सीटें हासिल हुईं। इसके बाद 2022 से दोनों दलों में नजदीकी बढ़नी शुरू हुई। इसी साल दोनों दलों ने पोर्ट ब्लेयर नगर परिषद का चुनाव साथ लड़ा और एस सेल्वी को अध्यक्ष पद पर जिताने में कामयाब हुए।



छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और कोरबा में हादसा



छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में सात साल की बच्ची और महिला की मौत हो गई। वहीं, 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सभी लोग देवी दर्शन कर लौट रहे थे। तभी मोड़ पर ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया। मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र के ग्राम सारधा से करीब 35 लोग पिकअप में सवार होकर भनवारटंक स्थित मरही माता देवी दर्शन करने के लिए आए थे। इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। दर्शन करने के बाद जब ये लोग शाम को वापस गांव जा रहे थे। तभी ग्राम सलका नवागांव के पास मोड़ पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।



वहीं, कोरबा के ग्राम करतली पुटा के जंगल में दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, अवैध रेत परिवहन के दौरान ट्रैक्टर का इंजन उठ जाने के कारण उसमें दबने से ड्राइवर समेत दो की मौके पर मौत हो गई। 



मध्य प्रदेश के शिवपुरी में हादसा



शिवपुरी में ट्रक की टक्कर से छात्र-छात्राओं से भरी बस पलट गई। 5 जून सुबह हुए हादसे में ड्राइवर और छात्र की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि टायर फटने के कारण ट्रक बेकाबू होकर बस से टकरा गया। घटना बांस खेड़ी गांव के पास फोर लेन हाईवे की है। छात्र-छात्राएं नर्मदापुरम के बताए जा रहे हैं, जो 11 जिलों में 'वनवासी लीला' का कार्यक्रम करने के लिए निकले थे। बच्चे तीन कार्यक्रम कर चुके थे। चौथे कार्यक्रम के लिए ग्वालियर से शाजापुर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।



खबरें अपडेट हो रही हैं...


Main Incidents in India Political News MP India Big Accidents News Updates News in brief भारत की मुख्य घटनाएं एमपी भारत में राजनीतिक खबरें बड़े एक्सीडेंट्स न्यूज अपडेट्स न्यूज ब्रीफ