NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. रेस्पीरेटरी इंफेक्शन में काम आने वाली हाई ऐंटीबायोटिक दवा टीकोप्लानिन इंजेक्शन जो कोरोना में भी इस्तेमाल की जाती है। इसकी प्रति बॉयल की कीमत 2900 रुपए है। इसको आज सुबह लगभग 3 बजे के आसपास छोटे तालाब में 2 कार्टून के आसपास की संख्या में फेंककर नष्ट करने का प्रयास किया गया। आरटीआई एक्टिविस्ट प्रदीप खण्डेलवाल ने बताया छोटे तालाब से 1 बाइल निकाल कर जांच की तो पता चला कि यह दवाई ऐंटीबायोटिक दवा टीकोप्लानिन इंजेक्शन है। इस तरह की घटना के बाद कई तरह के सवाल खड़े होते हैं कि दवा की सप्लाई किस अस्पताल को की गई, अस्पताल ने तालाब में फेंककर जो तालाब को प्रदूषित करने का प्रयास किया उस पर भी क्या कार्यवाही की जाएगी, बायो मेडिकल वेस्ट है तो इसका निस्तारण इंसीनेटर मे होना था तालाब में प्रदूषण क्यों।
बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) में इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) सुविधा शुरू
बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) सुविधा शुरू कर दी है। इसके तहत कोई ग्राहक बैंक के एटीएम से यूपीआई का इस्तेमाल कर कैश निकाल सकता है। बैंक ऑफ इंडिया, यूपीआई के जरिए एटीएम से नकद निकासी की सुविधा देने वाला सार्वजनिक क्षेत्र का पहला बैंक है। बैंक ने कहा कि उसकी ICCW सुविधा का लाभ उठाकर उसके ग्राहकों के साथ भीम यूपीआई, अन्य यूपीआई एप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले अन्य बैंकों के ग्राहक भी ATM से नकद पैसे निकाल सकेंगे। यही नहीं बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से कैश निकालने के लिए ग्राहकों को डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी।
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर 'यूपीआई नकद निकासी' का ऑप्शन चुनना होगा। फिर उसे निकाली जाने वाली राशि को दर्ज करने के बाद एटीएम की स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड आएगा। इस कोड को ICCW के लिए अधिकृत यूपीआई ऐप का इस्तेमाल कर स्कैन करने के बाद लेनदेन के लिए अधिकृत करना होगा। बैंक के मुख्य डिजिटल अधिकारी अखिल हांडा के मुताबिक, ICCW सर्विस की पेशकश से ग्राहक कार्ड का इस्तेमाल किए बगैर कैश निकाल सकेंगे। बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर ग्राहक एक दिन में दो लेनदेन कर सकते हैं और एक बार में अधिकतम 5,000 रुपए निकाले जा सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में तालाब में भ्रूण मिला
बालोद जिले के ग्राम हल्दी में तालाब में तैरता हुआ भ्रूण मिला। माना जा रहा है कि वह 5 से 6 महीने का होगा। पुलिस ने उसे जांच के लिए भेजा है। 5 जून (सोमवार) को गांव के लोग तालाब में नहाने के लिए गए थे। उसी दौरान भ्रूण पर उनकी नजर पड़ी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की गई। थाना प्रभारी वीणा यादव ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीणों से जब जानकारी प्राप्त हुई तो थाने की टीम मौके पर पहुंची। केस कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा
बिलासपुर से रायपुर आ रही एक बस 6 जून को तड़के दुर्घटना का शिकार हो गई। ये बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में एक महिला यात्री की मौत हो गई, कई लोग घायल हुए हैं। घटना धरसींवा में सुबह 4 बजे की है। घायलों को धरसींवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए।
छत्तीसगढ़ में हत्या का खुलासा
सूरजपुर जिले के ग्राम कोल्हुआ में शादी समारोह में शामिल होने गई 18 साल की युवती की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मध्य प्रदेश के एक 18 साल के लड़के और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने युवती के साथ रेप की कोशिश की थी। युवती के विरोध के कारण आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया था। जानकारी के अनुसार, 26 मई को कोल्हुआ के जगमोहन पंडो की बेटी अनारकली की शादी के लिए बारात मध्य प्रदेश के घाघीटोला से आई थी। विवाह समारोह में शामिल होने आई गांव की 18 साल लड़की बारातियों को खाना परोस रही थी। दूसरे दिन सुबह यह लड़की विवाह स्थल से आधा किमी दूरी पर एक पेड़ के समीप बेहोश पड़ी मिली थी। उसके सिर, गले और चेहरे में चोट के निशान मिले थे। उसे बेहोशी की हालत में बिहारपुर चिकित्सालय ले जाया गया था। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मध्य प्रदेश के अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
खबरें अपडेट हो रही हैं...