अपडेट- PAK में धमाके में 9 पुलिसवालों की मौत, अरुणाचल के कांग्रेस MLA की मोदी को चिट्ठी- सरकारी ऑफिसों में चीनी कैमरे को बैन करें

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
अपडेट- PAK में धमाके में 9 पुलिसवालों की मौत, अरुणाचल के कांग्रेस MLA की मोदी को चिट्ठी- सरकारी ऑफिसों में चीनी कैमरे को बैन करें

NEW DELHI/BHOPAL. अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखा है। इसमें विधायक ने मांग की है कि प्रधानमंत्री सरकारी ऑफिसों में चीनी सीसीटीवी कैमरे लगाने पर बैन लगाएं। साथ ही विधायक ने अपील की है कि सरकार लोगों को जागरूक करने के लिए कैंपेन चलाए कि वे अपने घरों में चीनी सीसीटीवी कैमरे ना लगवाएं। अरुणाचल प्रदेश की पासीघाट पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निनोंग एरिंग ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में इंडिया टुडे की रिपोर्ट ‘The China Snooping Menace’ का हवाला दिया है और भारत में चीनी सीसीटीवी कैमरों के इस्तेमाल पर चिंता जाहिर की है। विधायक का कहना है कि चीन के सीसीटीवी कैमरे उसके लिए आंख और कान का काम कर रहे हैं। 



विधायक ने चीनी सीसीटीवी कैमरों को भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक बताया है। विधायक ने लिखा कि मौजूदा समय में चीन लगातार वास्तविक नियंत्रण रेखा पर आक्रामकता दिखा रहा है। ऐसे में भारत को चीन के इस खतरने से निपटने के लिए कदम उठाने चाहिए। विधायक ने लिखा कि अमेरिका की एक खुफिया फर्म रिकॉर्डेड फ्यूचर इंक की जून 2022 की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि चीनी हैकरों द्वारा कई बार भारत चीन सीमा पर स्थित लद्दाख के इलाकों में 7 लोड डिस्पैच सेंटर्स को हैक करने की कोशिश की। ये लोड सेंटर्स इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड को कंट्रोल करने और वितरित करने के लिए जिम्मेदार हैं।



PAK में आत्मघाती हमला, 9 पुलिसकर्मियों की मौत



पाकिस्तान में एक और आतंकी हमले की खबर है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हुए एक धमाके में 9 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। यह हमला 6 मार्च को ब्लूचिस्तान को बोलन इलाके में हुआ। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, यह इलाका सिबी और कच्छी सीमा पर स्थित है। शुरुआती जांच में  पता लगा कि यह एक आत्मघाती हमला था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बलूचिस्तान पुलिस के जवान जब ड्यूटी से लौट रहे थे, उसी दौरान यह धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि इसके असर से पुलिस के जवानों को लेकर जा रही गाड़ी पलट गई। इस धमाके में 15 पुलिसकर्मी घायल हो गए। हाल के दिनों में पाकिस्तान में कई आतंकी हमले हुए हैं। जनवरी 2023 में ही पाकिस्तान के पेशावर में हुए एक आत्मघाती हमले में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। यह हमला उस वक्त हुआ, जब पुलिसकर्मी एक मस्जिद में नमाज के लिए इकट्ठा हुए थे। उसी दौरान पुलिस के वेश में आए एक आतंकी ने खुद को बम से उड़ा लिया था। 



सतना में 12वीं के पेपर लीक की खबर गलत



सतना में 12वीं बोर्ड के फिजिक्स का पेपर लीक होने की जानकारी सामने आई थी। हालांकि, बाद में इसे झूठा पाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) नीरव दीक्षित ने फिजिक्स के पेपर आउट होने संबंधी खबर का खंडन किया। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल पेपर की जांच की गई है। वायरल हो रहे क्वेश्चन पेपर का कोड u-603-D बताया गया, जबकि सतना जिले में परीक्षा केंद्रो में बांटे गए प्रश्न पत्र का कोड U 618 है। 



ग्वालियर में युवक को गोली मारी



सरकारी जमीन घेरने से रोकने को लेकर शुरू हुए विवाद में चार लोगों ने युवक संजू पाल को होटल के सामने गोली मार दी। संजू वहां से खाना खासकर निकल रहा था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चंद्रवदनी इलाके में 5 मार्च देर रात घटित हुई। मजदूरी करने वाला संजू पाल होटल पर खाना खाने गया था। इसी दौरान चार लोगों ने घेरा और एक ने पीछे से निशाना साधते हुए गोली मार दी। गोली लगने के बाद संजू जमीन पर गिर पड़ा।  

वारदात की सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंची। पुलिस का कहना है कि घायल अभी बात करने की स्थिति में नही है। 



खबरें अपडेट हो रही हैं...  


Main Incidents in India Political News MP India Big Accidents News Updates News in brief भारत की मुख्य घटनाएं एमपी भारत में राजनीतिक खबरें बड़े एक्सीडेंट्स न्यूज अपडेट्स न्यूज ब्रीफ