भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैचों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। अब दोनों देश एक-दूसरे की धरती पर जाकर क्रिकेट नहीं खेलेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत भारत के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। इसके साथ ही, 2027 तक पाकिस्तानी टीम भी भारत में होने वाले किसी भी टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं आएगी। इस ऐतिहासिक फैसले की जानकारी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की मीटिंग के बाद सामने आई है।
ये हुआ है फैसला
आईसीसी (ICC) की मीटिंग में यह फैसला हुआ कि भारत और पाकिस्तान की टीमें न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेलेंगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच भारत के लिए न्यूट्रल लोकेशन पर होंगे। पाकिस्तान के मैच भी न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। आईसीसी की इस बैठक में सभी 15 सदस्य देशों ने हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पहले इस प्रस्ताव का विरोध किया था, लेकिन बाद में इसे स्वीकार कर लिया। पीसीबी ने पहले पाकिस्तान में भारत के मैच लाहौर में कराने की पेशकश की थी और मैच के बाद भारतीय टीम को वापस भेजने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन भारत ने इसे खारिज कर दिया था।
2028 मेजबानी करेगा पाकिस्तान
एक और बड़ा फैसला आईसीसी (ICC) की मीटिंग में लिया गया कि 2028 विमेंस वनडे वर्ल्ड कप पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा। हालांकि, भारतीय टीम के मैच इस टूर्नामेंट में भी न्यूट्रल वेन्यू पर ही होंगे। यह फैसला दोनों देशों के बीच सुरक्षा और राजनीतिक तनाव को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
PCB की मांगें और ICC का रुख
आईसीसी की मीटिंग में पीसीबी ने भारत के साथ ट्राई सीरीज (Tri-Series) खेलने की मांग की थी, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) और आईसीसी (ICC) दोनों ने इस पर हामी नहीं भरी। पाकिस्तान ने मांग की थी कि जब भारत में कोई बड़ा टूर्नामेंट हो, तो पाकिस्तान के मैच भी न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जाएं। आईसीसी ने इस मांग को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा, पीसीबी ने मांग की थी कि भारत के ग्रुप में पाकिस्तान को न रखा जाए ताकि पाकिस्तान अपने ग्रुप मैच होम ग्राउंड पर ही खेल सके। लेकिन आईसीसी और बीसीसीआई दोनों ने इस मांग को खारिज कर दिया क्योंकि भारत-पाकिस्तान का मैच टूर्नामेंट का सबसे बड़ा आकर्षण होता है और यह ब्रॉडकास्टर्स के लिए भी फायदेमंद होता है।
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट का इतिहास
भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन 2013 के बाद से नहीं हुआ है। दोनों देश केवल ICC और ACC टूर्नामेंट्स में एक-दूसरे से भिड़ते हैं। आखिरी बार दोनों देशों के बीच इंटरनेशनल मैच 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में हुआ था, जिसमें भारत ने 6 रनों से जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) खेलने के लिए भारत आई थी और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ मैच खेला था। उस मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।
भारत-पाकिस्तान के बीच यह बड़ा बदलाव?
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट विवाद का मुख्य कारण सुरक्षा और राजनीतिक तनाव है। 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले (Mumbai Terror Attack) के बाद भारत ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद से दोनों टीमें केवल ICC और ACC टूर्नामेंट्स में न्यूट्रल वेन्यू पर खेली हैं। 2013 में पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था और 3 वनडे और 2 टी-20 मैच खेले थे। इसके बाद दोनों देशों के बीच किसी भी प्रकार की द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन नहीं हुआ। 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) पर पाकिस्तान में आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद से कई देशों ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें