भारत-साउथ अफ्रीका पहला टी20 मुकाबला आज, कब और कहां देखें फ्री लाइव स्ट्रीमिंग?

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
भारत-साउथ अफ्रीका पहला टी20 मुकाबला आज, कब और कहां देखें फ्री लाइव स्ट्रीमिंग?

स्पोर्ट्स डेस्क. डरबन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार, 10 दिसंबर को किंग्समीड मैदान पर खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं। उधर, मेजबान साउथ अफ्रीका की कप्तानी एडेन मार्करम के हाथों में है। अगले साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप होना है, ऐसे में यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है।

कब होगा टी20 सीरीज का पहला मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत स्थानीय समय अनुसार शाम 4 बजे होगी। लेकिन भारतीय समय अनुसार में यह शाम 7. 30 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच से आधे घंटे पहले यानी भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजे होगा।

कहां देखें पहले टी20 को लाइव?

सबसे बड़ा सवाल यही है कि भारत और साउथ अफ्रीका के पहले टी20 मैच को लाइव कहां देखें। मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। यहां आप हिंदी और इंग्लिश में कमेंट्री देख सकते हैं। अगर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखना है तो दर्शकों को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जाना होगा। मोबाइल बिना किसी प्लान के भी यानी यूजर्स फ्री में मुकाबले देख सकते हैं।

इस प्रकार हैं दोनों टीमें

  • भारत: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर।
  • साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, ब्यूरन हेंड्रिक्स, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाद विलियम्स।
टी20 मैच कितने बजे से भारत-साउथ अफ्रीका पहला टी20 मैच t20 टी20 वर्ल्ड कप टी20 where to watch the T20 match what time will the T20 match start India-South Africa first T20 match T20 World Cup टी20 मैच कहां देखें