पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाई 175 रन की बढ़त, केएल राहुल-जडेजा की फिफ्टी

author-image
Rahul Garhwal
New Update
पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाई 175 रन की बढ़त, केएल राहुल-जडेजा की फिफ्टी

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन 175 रन की बढ़त बना ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट पर 421 रन बना लिए हैं। रविंद्र जडेजा 81 और अक्षर पटेल 35 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

भारत की ओर से अब तक 5 फिफ्टी प्लस पार्टनरशिप

भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 80 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल ने 86, श्रीकर भरत ने 41 और श्रेयस अय्यर ने 35 रन बनाए। भारत की ओर से 5 फिफ्टी प्लस पार्टनरशिप हुईं।

दूसरे दिन भारत ने 6 विकेट खोकर 302 रन जोड़े

भारत ने दूसरे दिन 119 रन पर एक विकेट से आगे खेलना शुरू किया। भारत ने 6 विकेट खोकर 302 रन जोड़े। इंग्लैंड के लिए टॉम हार्टले और रूट ने 2-2 विकेट झटके। इंग्लैंड पहले ही दिन 246 रन पर ऑलआउट हो गया था।

केएल राहुल की 14वीं फिफ्टी

केएल राहुल ने अय्यर के साथ चौथे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। श्रेयस अय्यर 35 रन बनाकर आउट हुए। राहुल के भारतीय सरजमीं पर 1 हजार टेस्ट रन पूरे किए।

जायसवाल के आउट होने पर केएल राहुल ने संभाला

पहले दिन नाबाद रहे यशस्वी जायसवाल ने दूसरे दिन चौके से शुरुआत की, लेकिन वे इसी ओवर में आउट हो गए। जो रूट ने उनका कैच लिया। इसके बाद शुभमन गिल उतरे, लेकिन 23 रन बनाकर आउट हो गए। 159 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला।

KL Rahul केएल राहुल Ravindra Jadeja रविंद्र जडेजा India vs England भारत बनाम इंग्लैंड India-England 1st Test भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट