रोहित शर्मा सिडनी टेस्‍ट से होंगे बाहर, फेयरवेल मैच का नहीं मिला मौका

सिडनी टेस्ट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस टेस्ट में बाहर हो सकते है। वहीं तेज गेंदबाज आकाशदीप चोटिल होने के कारण बाहर हो गए है उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
sydney-test-rohit-sharma

sydney-test-rohit-sharma

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार, 3 जनवरी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच सिडनी में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण खबरें सामने आई हैं। जिनमें कप्तान रोहित शर्मा का मैच से बाहर होना और अन्य बदलाव शामिल हैं। रोहित शर्मा इस पूरे बार्डर गावस्कर सीरीज में फॉर्म के लिए जूझते नजर आए हैं। पिछले 9 टेस्ट मैचों में उनका बल्लेबाजी एवरेज 10.93 रहा है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में उन्होंने महज 6.2 की औसत से बल्लेबाजी की है। ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा का ये आखिरी मैच हो सकता था, लेकिन उन्हें इस विदाई मैच को खेलने का भी मौका नहीं मिल सका।

रोहित शर्मा का बाहर होना !

सिडनी में होने वाला पांचवां टेस्ट मैच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बिना होगा। खराब फार्म के कारण लगातार उठ सवालों के बीच कप्तान रोहित शर्मा इस टेस्ट मैच से बाहर हो सकते है। इस स्थिति में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी। बुमराह ने पहले भी कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया था, जैसा कि पर्थ टेस्ट में हुआ था, जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था।

आकाशदीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा 

आकाशदीप चोटिल होने के कारण सिडनी टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है। प्रसिद्ध कृष्णा लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। यह बदलाव भारतीय गेंदबाजी विभाग के लिए महत्वपूर्ण है, खासकर जब टीम दो स्पिनर्स और तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरने वाली है।

गंभीर ने दिए थे रोहित को 'बाहर' करने के संकेत

मैच की पूर्व संध्या पर प्रैक्ट‍िस के दौरान  गंभीर को बुमराह के साथ लंबी बातचीत करते देखा गया। इस दौरान रोहित ने नेट पर कुछ समय के लिए उपस्थिति दर्ज कराई और साइड-आर्म गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजी की। लेकिन वह प्रैक्ट‍िस के लिए आने वाले आखिरी लोगों में से एक थे। इस दौरान वो नियमित स्लिप प्रैक्ट‍िस के दौरान भी अनुपस्थित थे। इससे पहले आज (2 जनवरी 2025 ) को जब गंभीर से रोहित की प्लेइंग 11 में जगह के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया था। गंभीर ने कहा था रोहित के साथ सब कुछ ठीक है। हम विकेट को देखेंगे और कल (3 जनवरी) को प्लेइंग इलेवन की घोषणा करेंगे। 

टीम इंडिया के संभावित प्लेइंग XI 

इस मुकाबले में भारत की पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल करेंगे, जबकि शुभमन गिल तीन नंबर पर खेलेंगे। चार नंबर पर विराट कोहली और पांच नंबर पर ऋषभ पंत विकेटकीपर के तौर पर खेलेंगे। टीम इंडिया इस मैच में दो स्पिनर्स-रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के साथ उतरेगी, जबकि तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा होंगे।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- जसप्रीत बुमराह (कप्तान ) यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत ( विकेटकीपर ), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, , मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा रोहित शर्मा हिंदी न्यूज नेशनल हिंदी न्यूज बार्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज कप्तान रोहित शर्मा जसप्रीत बुमराह कप्तान