भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे सुपर ओवर में जीता मैच, रोहित शर्मा की टी-20 में 5वीं सेंचुरी, सीरीज में क्लीन स्वीप

author-image
Rahul Garhwal
New Update
भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे सुपर ओवर में जीता मैच, रोहित शर्मा की टी-20 में 5वीं सेंचुरी, सीरीज में क्लीन स्वीप

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत ने अफगानिस्तान को तीसरे टी-20 में हरा दिया। इसके साथ ही सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप की। तीसरे टी-20 का नतीजा दूसरे सुपर ओवर में निकला। मैच के बाद पहला सुपर ओवर भी टाई हो गया था। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 212 रन बनाए। रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रन की पारी खेली। वहीं अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 212 रन बना दिए।

पहला सुपर ओवर टाई, दूसरे में फैसला

पहले सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने भारत को 17 रन का टारगेट दिया था। टीम इंडिया ने 16 रन बना लिए। पहला सुपर ओवर टाई हो गया। दूसरे सुपर में ओवर भारत ने अफगानिस्तान को 11 रन का टारगेट दिया। अफगानिस्तान ने 1 रन बनाने में ही 2 विकेट खो दिए। भारत ने रोमांचक मुकाबला अपने नाम कर लिया।

3-0 से जीती टी-20 सीरीज

भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीत ली। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ये आखिरी टी-20 सीरीज थी, इसलिए भारत के लिए ये काफी अहम थी।

रोहित शर्मा की टी-20 में 5वीं सेंचुरी

एक वक्त पर भारतीय टीम 22 रन पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। रोहित शर्मा ने संभलकर बल्लेबाजी की। रिंकू और रोहित शर्मा के बीच 190 रन की पार्टनरशिप हुई। रोहित शर्मा ने टी-20 करियर की 5वीं सेंचुरी लगाई। उन्होंने 69 गेंद में नाबाद 121 रन बनाए। रोहित ने 8 छक्के जड़े। वहीं रिंकू सिंह ने 39 गेंद में नाबाद 69 रन बनाए। रिंकू ने 6 छक्के लगाए।

अफगानिस्तान की ओर से 3 फिफ्टी

212 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने अच्छी शुरुआत की। 93 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। गुरबाज, जादरान और गुलबदिन ने फिफ्टी लगाई। नबी ने 34 रन बनाए।

भारत India रोहित शर्मा rohit sharma India-Afghanistan T-20 Series भारत-अफगानिस्तान टी-20 सीरीज भारत ने अफगानिस्तान को हराया Afghanistan अफगानिस्तान India beats Afghanistan