IND vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका को 135 रन से हराया, 3-1 से जीती सीरीज

साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में संजू सैमसन और तिलक वर्मा की धुआंधार शतक जमाकर इतिहास रच दिया है। इस धमाकेदार पारी के दम पर आखिरी मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 135 रन से हराते हुए 3-1 से सीरीज अपने नाम की।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
India won the series by defeating South Africa
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IND Vs SA 4th T20I : भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करते हुए 3-1 से सीरीज नाम कर कर ली है। जोहान्सबर्ग में टी-20 सीरीज के चौथे और आखिरी मैच मुकाबले में भारत ने मेजबान साउथ अफ्रीका 135 रनों से हराया। तिलक वर्मा और संजू सैमसन (Sanju Samson, Tilak Varma record in T20I) के धुआंधार शतक के दम पर भारत ने अफ्रीका को 283 रन का टारगेट दिया था। लेकिन साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम 18.2 ओवर में 148 रनों पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे अफ्रीका के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। अर्शदीप सिंह ने 20 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज और प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

भारतीय टीम के 283 रनों दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरूआत बेहद खराब रही, रीजा हेनरिक्स बिना खाते खोले आउट हो गए, हेनरिक्स अर्शदीप सिंह का शिकार हुए। वहीं, रेयॉन रिकलटन भी कुछ कमाल नहीं कर पाए, वे 1 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने। अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम भी ज्यादा योगदान नहीं दे पाए और 8 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हो गए। साउथ अफ्रीकी टीम 18.2 ओवर में 148 रनों पर सिमट गई। 

अफ्रीकी बल्लेबाजों ने किया निराश

हेनरिक क्लासेन चौथे टी-20 में खाता में भी अपना खाता खोलने में नाकाम रहे। उन्हें अर्शदीप सिंह ने आउट किया। 10 रन पर 4 बल्लेबाज पवैलियन पहुंच चुके थे, इसके बाद डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स के बीच हुई साझेदारी के दम पर दोनों खिलाड़ियों ने पांचवें विकेट के लिए 54 गेंदों पर 86 रन जोड़े, डेविड मिलर ने 27 गेंदों पर 36 रन बनाए और वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने। एंडिले सिमेलाने 2 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने। जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 29 गेंदों पर 43 रन बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स को रवि बिश्नोई ने पवेलियन भेजा। जेराल्ड कूट्जी को अक्षर पटेल ने कैच आउट कराया। मार्को जानसेन 12 गेंदों पर 29 रन बनाकर नॉटआउट रहे। रीजा हेंड्रिक्स, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन और रायन रिकेलटन शुरुआती 3 ओवर में 10 रन के अंदर आउट हो गए।

भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 20 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसके अलावा अक्षर पटेल और वरूण चक्रवर्ती को 2-2 सफलता मिली। हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिए। 

तिलक वर्मा और संजू सैमसन का धमाकेदार शतक

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में शुक्रवार को खेला गया। भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान 283 रन बनाए। संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में किसी भी टीम का यह सबसे बड़ा स्कोर है।

इस सीरीज में तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने सीरीज में दूसरी बार शतक लगाया। तिलक वर्मा 47 गेंदों पर 120 रन बनाकर नाबाद लौटे, उन्होंने 9 चौके और 10 छक्के लगाए, जबकि ओपरन संजू सैमसन 56 गेंदों पर 109 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। इस बल्लेबाज ने पारी में 6 चौके और 9 छक्के जड़े। साउथ अफ्रीका से एक मात्र विकेट लुथो सिपाम्ला ने लिया।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Cricket News क्रिकेट न्यूज संजू सैमसन भारत की जीत इंडिया और साउथ अफ्रीका ind vs sa IND Vs SA 4th T20I Highlights Sanju Samson record in T20I तिलक वर्मा का शतक IND Vs SA 4th T20I इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका खेल समाचार