आगरा में सोमवार 4 नवंबर को वायुसेना का मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पलक झपकते ही विमान खेत में जा गिरा, जिसके बाद उसमें आग लग गई। लड़ाकू विमान के जमीन पर गिरते ही धमाके भी होने लगे। हादसे के वक्त उसमें पायलट मनीष मिश्रा भी सवार था। आग लगने से चंद सेकेंड पहले ही वह पैराशूट (इजेक्ट सिस्टम) की मदद से लड़ाकू विमान से कूद गया था। खेत में उतरे पायलट को ग्रामीणों ने चारपाई पर बैठाया और उसका हालचाल पूछा।
पंजाब से भरी थी उड़ान
हादसे के बाद पायलट और उसके साथी दो किलोमीटर दूर मिले। गनीमत रही कि पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को कागारौल के सोनीगा गांव के पास खाली खेतों में क्रैश कर दिया। अगर विमान आबादी वाले इलाके में क्रैश होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह मिग-29 विमान था, जिसने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी। फिलहाल दुर्घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ है। मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया है।
गांव नारोल के ऊपर से गुजरा
यह विमान थाना कागारौल क्षेत्र के बाघा और बहा गांव के बीच किसान बॉबी के खेत में क्रैश हुआ। स्थानीय निवासी अजय चाहर ने बताया कि आज जला हुआ विमान उनके गांव नारोल के ऊपर से गुजरा था। पायलट की सूझबूझ से विमान गांव पर नहीं गिरा। वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। वायुसेना की टीम मौके पर पहुंच गई है। फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
इससे पहले भी हुए हैं हादसे
यह पहली बार नहीं है जब मिग-29 फाइटर जेट क्रैश हुआ है। 2 सितंबर को राजस्थान के बाड़मेर में तकनीकी खराबी के चलते मिग-29 फाइटर प्लेन क्रैश हो गया था। हादसे से पहले पायलट सुरक्षित निकलने में कामयाब हो गया था। वहीं, बाड़मेर सेक्टर में वायुसेना बेस से ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरने वाले फाइटर प्लेन में खराबी आ गई और बाड़मेर के उत्तरलाई के पास एक खेत में क्रैश होने के तुरंत बाद उसमें आग लग गई, यह इलाका आबादी से दूर है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक