कौन हैं भारतवंशी जय भट्टाचार्य जिन्हें ट्रंप ने दी बड़ी जिम्मेदारी

डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ. जय भट्टाचार्य को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) के निदेशक के रूप में नामित किया है। जानें कौन हैं कोलकाता में जन्मे जय भट्टाचार्य।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोलकाता में जन्मे भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ. जय भट्टाचार्य ( Jay Bhattacharya) को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) के निदेशक के रूप में नामित किया है। इस पद के लिए चुने जाने वाले डॉ. भट्टाचार्य पहले भारतीय-अमेरिकी हैं। ट्रंप ने इस कदम को अमेरिका के चिकित्सा और स्वास्थ्य अनुसंधान में एक महत्वपूर्ण योगदान बताया।

विवेक रामास्वामी को भी दिए अहम पद  

इससे पहले, ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी को नवगठित सरकारी दक्षता विभाग का नेतृत्व करने के लिए चुना था। वहीं, टेस्ला के मालिक एलन मस्क को भी इस प्रक्रिया में शामिल किया गया। विवेक का यह पद स्वैच्छिक है, और इसके लिए सीनेट की पुष्टि की आवश्यकता नहीं है।  

भट्टाचार्य स्वास्थ्य अनुसंधान को नई दिशा देंगे

डोनाल्ड ट्रंप ने डॉ. जय भट्टाचार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे चिकित्सा अनुसंधान में सुधार और नई खोजों के लिए प्रेरित करने में अहम भूमिका निभाएंगे। साथ ही, वे रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर के साथ मिलकर अमेरिकी स्वास्थ्य सेवा में नई ऊंचाइयों को छुएंगे। 

अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियां  

राष्ट्रपति ट्रंप ने जैमीसन ग्रीर को अमेरिका व्यापार प्रतिनिधि (USTR) और केविन ए. हैसेट को राष्ट्रीय आर्थिक परिषद का निदेशक नियुक्त किया है। हैसेट ने 2017 के कर सुधार और रोजगार अधिनियम को पारित कराने में प्रमुख भूमिका निभाई थी। 

कौन हैं जय भट्टाचार्य?  

कोलकाता में जन्मे 56 वर्षीय डॉ. जय भट्टाचार्य स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्वास्थ्य नीति के प्रोफेसर हैं। वे अर्थशास्त्र में एमडी और पीएचडी की डिग्री रखते हैं। कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने लॉकडाउन की कड़ी आलोचना की थी। इसके अलावा, वे नेशनल ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक रिसर्च के एसोसिएट और स्टैनफोर्ड के सेंटर फॉर डेमोग्राफी एंड इकोनॉमिक्स ऑफ हेल्थ एंड एजिंग के डायरेक्टर भी हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Donald Trump Jay Bhattacharya Donald Trump News US president Donald Trump international news in hindi