भारतीय सेना के यूनिफॉर्म में बदलाव, ब्रिगेडियर और ऊपर के अफसर पहनेंगे एक जैसी वर्दी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भारतीय सेना के यूनिफॉर्म में बदलाव, ब्रिगेडियर और ऊपर के अफसर पहनेंगे एक जैसी वर्दी

DELHI. भारतीय थल सेना में मंगलवार 1 अगस्त से एक नया बदलाव लागू हो गया है। सेना में हुए इस बदलाव के तहत अब ब्रिगेडियर और उससे ऊपरी रैंक के सभी अधिकारी एक समान यूनिफॉर्म पहनेंगे, फिर चाहे उनका कैडर और शुरुआती तैनाती कहीं भी हुई हो। सेना में समान पहचान और समान चरित्र के विचार को बढ़ावा देने के लिए ये बदलाव किया गया है। 



इंडियन आर्मी की वर्दी में किए गए बदलाव



भारतीय सेना ने वर्दी में बदलाव करने से पहले आर्मी कमांडर कॉन्फ्रेंस में इस विषय पर काफी चर्चा की और सभी मीटिंग में सभी पहलुओं पर चर्चा करने के बाद ही ये बदलाव लागू किया गया है। इंडियन आर्मी के अधिकारियों के अनुसार, सैन्य अधिकारियों की टोपी, वर्दी के कॉलर पर पहने जाने वाले जॉर्जेट पैचेज, कंधे पर लगाए जाने वाले बैज, बेल्ट, जूते ब्रिगेडियर और उनके लेवल के सभी फ्लैग रैंक के अधिकारियों के एक जैसे होंगे। वहीं सेना के अफसर अब लैनयार्ड नहीं पहनेंगे।



इंडियन आर्मी ने क्यों लिया ये फैसला



भारतीय सेना का ये फैसला रेजीमेंट की सीमाओं से अलग है। सेना के सीनियर अधिकारियों के बीच सेवा मामलों में सामान्य पहचान और नजरिए को बढ़ावा देने के लिए ये फैसला लिया गया है। भारतीय सेना का ये फैसला उसके चरित्र को निष्पक्ष और न्याय संगत संगठन होने मजबूत करेगा। एक जैसी वर्दी सभी सीनियर रैंक के अधिकारियों को एक समान पहचान देगा।


Indian Army भारतीय सेना Indian Army uniform Changes brigadiers भारतीय सेना की वर्दी में बदलाव ब्रिगेडियर