BHOPALभारतीय नौसेना में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। सेना में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए भारतीय नौसेना नौकरी निकालने की तैयारी कर रही है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इंडियन नेवी ने 372 चार्जमेन II पदों पर सीधी भर्ती करने जा रही है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक व योग्य हैं, वे Indian Navy की आधिकारिक वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया 15 मई, 2023 से शुरू होगी और 31 मई 2023 तक जारी रहेगी। । अधिक जानकारी के लिए Indian Navy की नॉटिफिकेशन देखें, किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है आइए जानते है...
पदों का विवरण
- इलेक्ट्रिकल ग्रुप
आवेदन कैसे करें
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ पर 31 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस जॉब के लिए भी कर सकते है अप्लाई
इसरो में 112 टेक्नीशियन समेत कई पदों पर सीधी भर्ती, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें आवेदन
शैक्षणिक योग्यता
Indian Navy आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से डिप्लोमा/ डिग्री होना चाहिए।
आवेदन करने की फीस
सभी उम्मीदवार के लिए आवेदन फीस 278 रूपए है। वही महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएसएम के उम्मीदवारों के लिए किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं है।
इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल से कम और 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट निर्धारित नियमों के तहत प्रदान की जाएगी।
कितनी होगी सैलरी?
सभी पदों के लिए के लिए वेतन का प्रावधान अलग-अलग है, हर महीने 35 हजार 400 रूपए से 1 लाख 12 हजार 400 रूपए तक सैलरी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
Indian Navy में उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करेंगे उनको लिखित परीक्षा, कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (CBT), ट्रेड टेस्ट/स्किल टेस्ट, इंटरव्यू, मेडिकल एग्जाम एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) से होकर गुजरना होगा। लिखित परीक्षा में प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जायेंगे, प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।
इसके अलावा भी कई पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसकी जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं...
ESIC ने 98 सीनियर रेजिडेंट पदों पर निकाली नियु्क्तियां