Indian Navy में नए पदों पर भर्ती, MP NIFT में असिस्टेंट पदों निकली नियुक्तियां, SBI में भी निकली नौकरियां

author-image
Ravi Kushwaha
एडिट
New Update
Indian Navy में नए पदों पर भर्ती, MP NIFT में असिस्टेंट पदों निकली नियुक्तियां, SBI में भी निकली नौकरियां

BHOPAL.भारतीय नौसेना में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। भारतीय नौसेना नौकरी निकालने की तैयारी कर रही है। नौसेना में नौकरी करने का बेहतर मौका है। Indian Navy द्वारा बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके अनुसार अग्निवीर संगीतकार के कुल 35 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।  इन पदों के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 2 जुलाई 2023 से पहले आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए  Indian Navy की वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......



पदों का नाम




  • Navy Agniveer MR Musician 02/2023 Nov 2023 Batch




आवेदन फीस



इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है।



शैक्षणिक योग्यता



आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है, जिसके अनुसार ही उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। Indian Navy आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं को पूरा करना होगा।



आयुसीमा



भारतीय नौसेना में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से 28 साल होनी चाहिए।



सैलरी



भारतीय नौसेना पदों के लिए के लिए वेतन का प्रावधान अलग-अलग है, विभिन्न पदों के लिए वेतन 25 हजार 500 रूपए से 30 हजार 100 रूपए है।



चयन प्रक्रिया



भारतीय नौसेना द्वारा उम्मीदवारों के चयन physical standard test/Medical Examination/Merit List में प्रदर्शन के आधार पर कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।




  • आप इन नौकरियों के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं...




1. MP NIFT में लैब असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर भर्ती



अपना कैरियर बनाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उम्मीदवारों के पास MP में नौकरी पाने का शानदार मौका है। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान ने 10 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। शैक्षिक योग्यता पात्र कैंडिडेट आवेदन कर सकते है। योग्य उम्मीदवार NIFT की आधिकारिक साइट https://www.nift.ac.in/bhopal/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए 18 जून का समय दिया गया है। अधिक जानकारी के लि नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......



पदों का विवरण




  • लैब असिस्टेंट


  • असिस्टेंट वार्डन



  • शैक्षणिक योग्यता



    उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 10वीं / स्नातक + अनुभव होनी चाहिए।



    आवेदन फीस



    इस आवेदन करने के लिए सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी उम्मीदवारों को 500 रूपए आवेदन फीस देना होगा। वही अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    NIFT में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से 27 साल होनी चाहिए।



    2.एसबीआई में FLC काउंसलर समेत अन्य पदों पर नियुक्तियां



    बैंक में अपना कैरियर बनाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उम्मीदवारों के पास भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी पाने का शानदार मौका है। भारतीय स्टेट बैंक ने FLC काउंसलर समेत अन्य 194 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। शैक्षिक योग्यता पात्र कैंडिडेट आवेदन कर सकते है। योग्य उम्मीदवार SBI की आधिकारिक साइट https://sbi.co.in/hi/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए 06 जुलाई का समय दिया गया है। अधिक जानकारी के लि नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......



    पदों का विवरण




    • एफएलसी काउंसलर


  • एफएलसी निदेशक



  • शैक्षणिक योग्यता



    उम्मीदवार के पास बीई या बीटेक/ डिप्लोमा की डिग्री होना चाहिए।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    भारतीय स्टेट बैंक में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 63 साल होनी चाहिए।



    आवेदन फीस



    इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है।



    सैलरी



    कैंडिडैट को हर महिने 35 हजार रूपए से 60 हजार रूपए हर महिने दिए जाएंगे।



    चयन प्रक्रिया



    भारतीय स्टेट बैंक में कैंडिडेट का चयन शॉर्टलिस्टिंग के बाद साक्षात्कार होगा। साक्षात्कार 100 अंकों का होगा। साक्षात्कार में अर्हक अंक बैंक द्वारा तय किए जाएंगे। इस संबंध में कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा।



    सरकारी नौकरी करना है तो ये खबर भी पढ़िए






    3.BAMU में 245 टीचर पदों पर सीधी भर्ती



    डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय ने टीचर को 245 पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे BAMU की वेबसाइट http://www.bamu.ac.in/ पर जाकर 26 जून तक आवेदन कर सकते हैं।



    शैक्षणिक योग्यता



    उम्मीदवार मास्टर डिग्री/ NET/ GATE/ SLET/ SET/ Ph.D पास होना चाहिए।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    BAMU में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की BAMU की अधिसूचना के अनुसार होगी।



    आवेदन फीस



    इस भर्ती के लिए अनारक्षित वर्ग को 200 रूपए और आरक्षित वर्ग को 10 रूपए आवेदन फीस देना होगा।



    सैलरी



    कैंडिडैट को प्रतिघंटा 125 रूपए से 500 रूपए प्रतिघंटा दिया जाएगा।



    4.JPSC में अधिकारी पदों पर भर्ती



    नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है।झारखण्ड सरकार नौकरी निकालने की तैयारी कर रही है। झारखण्ड में नौकरी करने का बेहतर मौका है। झारखण्ड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के अन्तर्गत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर) के पदों पर सीधी नियुक्ति परीक्षा हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।  इन पदों के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 27 जून 2023 से पहले आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए JPSC की वेबसाइट  https://www.jpsc.gov.in देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......



    पदों का विवरण



    बाल विकास परियोजना अधिकारी



    शैक्षणिक योग्यता



    उम्मीदवार के पास स्नातक डिग्री होना चाहिए।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    झारखण्ड लोक सेवा आयोग में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 35 साल होनी चाहिए।



    आवेदन फीस



    इस आवेदन करने के लिए सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी उम्मीदवारों को 500 रूपए आवेदन फीस देना होगा। वही अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 150 रूपए आवेदन फीस देना है।



    सैलरी



    कैंडिडैट को हर महिने 9 हजार 300 रूपए से 34 हजार 800 रूपए हर महिने दिए जाएंगे।



    CRPF में कई पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसकी जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं...





    job in indian navy FLC Counselor Recruitment in SBI Teacher Recruitment in BAMU Officer Recruitment in JPSC भारतीय नौसेना में नौकरी एसबीआई में एफएलसी काउंसलर भर्ती बीएएमयू में टीचर नियुक्तियां जेपीएससी  में अधिकारी भर्ती