एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के सीएफओ बने भारतीय मूल के वैभव तनेजा, जानें कितनी है सैलेरी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के सीएफओ बने भारतीय मूल के वैभव तनेजा, जानें कितनी है सैलेरी

New Delhi. अमेरिका स्थित इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla ने भारतीय मूल के वैभव तनेजा को कंपनी के नए मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रूप में नियुक्त किया है। पिछले वित्त प्रमुख Zachary Kirkhorn के पद से हटने के बाद यह फैसला टेस्ला ने लिया है। वैभव ने कंपनी के मुख्य लेखा अधिकारी (सीएओ) के रूप में अपनी वर्तमान भूमिका के अलावा किरखोर्न का स्थान हासिल किया है। एक कंपनी फाइलिंग में ऑटोमेकर ने किरखोर्न के 13 वर्षीय कार्यकाल को जबरदस्त विस्तार और विकास के रूप में बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि वर्ष के अंत तक टेस्ला की सेवा करना जारी रखेंगे। 



किरखोर्न ने दी पद छोड़ने की जानकारी 



किरखोर्न ने सोमवार (7 अगस्त) को टेस्ला के सीएफओ के पद से हटने की घोषणा करते हुए कहा कि आज सुबह टेस्ला ने घोषणा की है कि मैं मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में अपनी भूमिका से हट गया हूं, हमारे मुख्य लेखा अधिकारी वैभव तनेजा ने मेरी जगह लिया गया है। उन्होने लिखा इस कंपनी का हिस्सा बनना एक विशेष अनुभव है और 13 साल पहले शामिल होने के बाद से हमने जो काम एक साथ किया है उस पर मुझे बेहद गर्व है। मैंने इस परिवर्तन का समर्थन करने के लिए अपनी जिम्मेदारियों को ट्रांसफर कर दिया है। मैं टेस्ला के प्रतिभाशाली, भावुक और कड़ी मेहनत करने वाले कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने उन चीजों को पूरा किया है जिन्हें कई लोग असंभव मानते थे।



कौन हैं भारतीय मूल के वैभव तनेजा?



मार्च 2019 से वैभव तनेजा टेस्ला के सीएओ के रूप में कार्यरत हैं। वे मई 2018 से कंपनी के कॉर्पोरेट कंट्रोलर के रूप में भी काम कर रहे हैं। उन्होंने फरवरी 2017 और मई 2018 के बीच असिस्टेंट कॉर्पोरेट कंट्रोलर के रूप में कार्य किया है। मार्च 2016 से तनेजा ने सोलरसिटी कॉर्पोरेशन में विभिन्न वित्त और लेखा भूमिकाओं में काम किया है। पहले वह जुलाई 1999 और मार्च 2016 के बीच भारत और अमेरिका में प्राइसवॉटरहाउस कूपर्स में कार्यरत थे।


Electric car maker Tesla Indian-origin Vaibhav Taneja new Chief Financial Officer Elon Musk company Tesla इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला भारतीय मूल के वैभव तनेजा नए मुख्य वित्तीय अधिकारी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला