इंजन से लेकर कोच तक हर जगह रेलवे की नजर, देश की सभी ट्रेनों के हर कोच में लगेंगे सीसीटीवी

भारतीय रेलवे सभी यात्री कोच और इंजनों में CCTV कैमरे लगाएगा। देशभर में कुल 74 हजार यात्री कोच में कैमरे लगाए जाएंगे। यह फैसला उत्तर रेलवे में सफल ट्रायल के बाद हुआ।

author-image
Rohit Sahu
New Update
railway cctv
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

यात्रियों की सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का अहम फैसला किया है। इस योजना के तहत देशभर में लगभग 74,000 यात्री डिब्बों और 15,000 इंजन में कैमरे लगाए जाएंगे। हर डिब्बे में चार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिनमें से दो कैमरे प्रवेश द्वार और साझा स्थानों पर लगाए जाने की योजना है। वहीं, हर इंजन में छह कैमरे लगाए जाएंगे।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की घोषणा 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को घोषणा की कि भारतीय रेलवे अब हर यात्री कोच और रेल इंजन में CCTV कैमरे लगाएगा। इस फैसले का मकसद यात्रियों को सुरक्षित माहौल देना है। 

क्यों जरूरी है रेलवे में कैमरे का सिस्टम?

दरअसल ट्रेनों आए दिन कहीं न कहीं चोरी, मारपीट जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर रेलवे ये कदम उठा रही है। 

ट्रेनों में कहां-कहां लगेंगे CCTV कैमरे?

रेल मंत्रालय के अनुसार, हर यात्री कोच में चार कैमरे लगाए जाएंगे। इनमें दो कैमरे डिब्बे के हर दरवाजे पर रहेंगे। वहीं, हर रेल इंजन में छह कैमरे होंगे जो आगे, पीछे और दोनों तरफ निगरानी करेंगे।

यात्री की प्राइवेसी रहेगी सुरक्षित

मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि कैमरे सिर्फ दरवाजों और आम जगहों पर लगाए जाएंगे। यात्रियों की गोपनीयता को प्राथमिकता दी जाएगी और कोई भी कैमरा निजी क्षेत्र यानी सीटों के पास नहीं लगेगा।

उत्तर रेलवे में सफल परीक्षण के बाद हुआ फैसला

उत्तर रेलवे में इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट चलाया गया था। यात्रियों और रेल कर्मचारियों से फीडबैक लेकर योजना को देशभर में लागू करने का निर्णय लिया गया है। ट्रायल के दौरान सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलीं।

सुरक्षा के साथ रेलवे का आधुनिकरण भी

रेलवे मंत्रालय ने कहा कि यह पहल सुरक्षा के साथ-साथ रेलवे के डिजिटलीकरण और आधुनिकरण की दिशा में बड़ा कदम है। यह स्मार्ट रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में भी एक प्रयास है।

यात्रियों को मिलेंगे ये लाभ

Train cctv

  • ट्रेनों में छेड़छाड़, चोरी और असामाजिक तत्वों पर नजर रखना आसान होगा।

  • आपात स्थितियों में तुरंत प्रतिक्रिया के लिए फुटेज से सहायता मिलेगी।

  • रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुँचाने वालों की पहचान आसान होगी।

  • महिला यात्रियों के लिए सफर और सुरक्षित होगा।

  • घटनाओं की सटीक जांच में CCTV फुटेज निर्णायक साक्ष्य बनेंगे।

भारत में कितनी ट्रेनें चलती हैं?

भारतीय रेलवे की शुरुआत 16 अप्रैल 1853 को मुंबई के बोरीबंदर से ठाणे के बीच 14 डिब्बों वाली पहली ट्रेन के संचालन से हुई थी। आज भारत विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है, जो 2024 के आंकड़ों के अनुसार 68,584 किलोमीटर तक फैला हुआ है। देश में फिलहाल कुल 22,593 ट्रेनें हैं, जिनमें 13,452 यात्री ट्रेनें हैं और बाकी मालगाड़ियां हैं। मार्च 2024 तक भारतीय रेलवे के पास करीब 14,781 लोकोमोटिव, 91,948 यात्री कोच हैं।

हर दिन 2.4 करोड़ लोग करते हैं यात्रा

भारतीय रेलवे को सुरक्षित और सस्ती यात्रा के लिए जाना जाता है, और यही वजह है कि रोज़ाना करीब 2.4 करोड़ यात्री ट्रेन से सफर करते हैं। ट्रेन की संख्या समय के साथ बढ़ती या घटती रहती है, क्योंकि रेलवे नए मार्ग और ट्रेनें जोड़ता है या कुछ पुरानी सेवाएं बंद करता है। उपलब्ध रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में रेलवे प्रतिदिन लगभग 13,198 यात्री ट्रेनें चला रहा था, जो देशभर के 7,325 से अधिक स्टेशनों को जोड़ती हैं।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Indian Railway News | Indian Railway Changes | Indian Railway | उत्तर मध्य रेलवे | उत्तर पश्चिम रेलवे | रेलवे सुरक्षा व्यवस्था 

Indian Railway CCTV सुरक्षा व्यवस्था ट्रेन Indian Railway News रेलवे सीसीटीवी कैमरे उत्तर मध्य रेलवे उत्तर पश्चिम रेलवे Indian Railway Changes रेलवे सुरक्षा व्यवस्था