INDIAN RAILWAY ने 52 ट्रेनों को किया कैंसिल, देखें लिस्ट

इंडियन रेलवे ने 24 अगस्त से लेकर 14 सितंबर तक 52 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इनमें भोपाल से कटनी और जबलपुर जाने वाली भोपाल इटारसी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल हैं। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

Advertisment
author-image
Dolly patil
एडिट
New Update
REG
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंडियन रेलवे ने हाल ही में कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसी के साथ अगर आप ट्रेन से यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं या फिर टिकट ले चुके हैं तो घर से निकलने से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लें। 

ेािी

आपको बता दें कि कैंसिल हुई ट्रेनों में भोपाल से बिलासपुर जाने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक रेलवे ने कुल 52 ट्रेनें कैंसिल की हैं। कैंसिल ट्रेनों में भोपाल से कटनी और जबलपुर जाने वाली भोपाल इटारसी एक्सप्रेस, दानापुर कोटा स्पेशल ट्रेन, भोपाल सिंगरौली एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें शामिल है।

रेलवे ने क्यों कैंसिल की ट्रेन

दरअसल भारतीय रेलवे ने भोपाल से जबलपुर और भोपाल से बिलासपुर के रूट पर चलने वाली कुछ ट्रेनों को ट्रैक मेंटेनेंस के काम के चलते कैंसिल किया गया है। इसके कारण इस रूट से आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।  

किन ट्रेनों को किया कैंसिल

  • 24 अगस्त, 1 और 8 सितंबर: कोटा-दानापुर एक्सप्रेस
  • 24, 31 अगस्त: उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस 
  • 25 अगस्त से 13 सितंबर : बीना-दमोह पैसेंजर 
  • 25 अगस्त, 2 और 9 सितंबर: दानापुर-कोटा एक्सप्रेस 
  • 26 अगस्त, 2, 9 सितंबर: कोलकाता-मदार जंक्शन 
  •  26 अगस्त से 14 सितंबर तक: दमोह-बीना पैसेंजर
  • 25 अगस्त, 1 सितंबर: शालीमार-उदयपुर सिटी 
  • 26 अगस्त से 13 सितंबर: बीना-कटनी मेमू
  • 26 अगस्त से 13 सितंबर: कटनी-बीना मेमू 
  • 28 अगस्त, 11 सितंबर : भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 
  • 28 अगस्त 4, 11 सितंबर:रानी कमलापति-संत्रागाछी एक्स 
  • सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 29 अगस्त, 12 सितंबर 
  • 29 अगस्त, 5, 12 सितंबर: संत्रागाछी-रानी कमलापति एक्स 
  • 30 अगस्त: संत्रागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 
  • 31 अगस्त, 7 सितंबर : शालीमार-भुज एक्सप्रेस 
  •  6, 9, 11, 13 सितंबर: डॉ.आंबेडकर नगर-रीवा एक्स
  • रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्स 5, 8, 10,12 सितंबर
  • 9 सितंबर: हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 
  •  5, 12 सितंबर: भागलपुर-अजमेर वीकली एक्सप्रेस
  •  7, 14 सितंबर: अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस
  • 1, 8 सितंबर: अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस 
  • 11 सितंबर:भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 
  • 5, 7 सितंबर: हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस 
  • 29 अगस्त, 5, 12 सितंबर: मदार जंक्शन-कोलकाता 
  •  8 सितंबर: लालगड़-पुरी एक्सप्रेस
  • 27 अगस्त, 3 सितंबर: निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्स 
  • 11 सितंबर:पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस 
  •  29 अगस्त, 5 सितंबर: अंबिकापुर- निजामुद्दीन एक्स
  • 3 सितंबर: जबलपुर-श्री वैष्णों माता एक्सप्रेस 
  • श्री वैष्णों माता कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस 11 सितंबर
  • सिंगरौली- निजामुद्दीन एक्स 4, 8 सितंबर
  • निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 9 सितंबर
  • उधमपुर-दुर्ग जंक्शन एक्सप्रेस 12 सितंबर 
  • अंबिकापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 12 सितंबर

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

dolly patil

IRCTC Indian Railway 52 trains canceled 52 ट्रेनें कैंसिल Indian Railway News