फेस्टिवल सीजन में भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए 7 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई है। स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों के सफर को लेकर भारतीय रेल ने नया कीर्तिमान रचा है। स्पेशल ट्रेन और रेलवे की बेहतर सेवाओं से जुड़ा आंकड़ा सामने आया है। इन स्पेशल ट्रेनों में 24 घंटे में ऑस्ट्रेलियाई और न्यूजीलैंड की आबादी से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया है। रेलवे ने दोनों देशों की संयुक्त जनसंख्या से अधिक यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया है।
राहत बनकर दौड़ रही स्पेशल ट्रेनें
रेलवे ने अपने नाम एक अनोखा रिकार्ड दर्ज किया है। रेलवे की यह जानकारी शानदार पहल को दर्शाती है, जिसमें रेलवे ने 1 अक्टूबर से 5 नवंबर 2024 तक स्पेशल ट्रेनों से लाखों यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया। यह आंकड़ा वास्तव में काफी प्रभावशाली है, और यह दर्शाता है कि भारतीय रेलवे की विशाल क्षमता और प्रभावशीलता के कारण, करोड़ों यात्रियों को एक समय में परिवहन करना संभव हो पाता है।
एक ही दिन में सबसे ज्यादा यात्रियों ने किया सफर
फेस्टिवल सीजन में चलाई गई स्पेशल ट्रेनों में सोमवार यानी 4 नवंबर को एक ही दिन में सबसे ज्यादा यात्रियों ने सफर किया। भारतीय रेलवे ने तीन करोड़ यात्रियों को सफर कराया जो आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की कुल जनसंख्या से भी ज्यादा है। रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनों के माध्यम से 65 लाख यात्रियों को सुविधा प्रदान की गई है। यह कदम त्योहारों के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए उठाया गया है।
स्पेशल ट्रेनों से यात्रा से जुड़े दिलचस्प आंकड़े
- 1 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच स्पेशल ट्रेनों से लगभग 7.5 करोड़ यात्रियों ने सफर किया। इन यात्रियों को बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड पहुंचाया गया।
- भारतीय रेलवे ने 4 नवंबर 2024 दिन सोमवार को एक ही दिन में सबसे अधिक यात्रियों को यात्रा कराई।
- स्पेशल ट्रेनों में 3 करोड़ यात्री सवार हुए, जो आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की आबादी से ज्यादा हैं।
- 4 नवंबर 2024 को 120.72 लाख (19.43 लाख आरक्षित और 101.29 अनारक्षित गैर-उपनगरीय) यात्रियों को ले जाया गया।
- भारतीय रेलवे ने 180 लाख उपनगरीय यातायात को संभाला। यह इस साल में एक दिन का सबसे बड़ा यात्री आंकड़ा है।
बता दें कि भारतीय रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा को लेकर यात्रियों की सुविधाओं को लेकर 1 अक्टूबर से 30 नवंबर 2024 के बीच 7 हजार 666 स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। रेलवे ने पिछले साल फेस्टिवल सीजन में 4 हजार 429 यात्राएं संचालित कराई थीं। इस साल 73% ज्यादा यात्रा कराई गई हैं। 1 अक्टूबर से 5 नवंबर तक 4 हजार 521 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। इस अवधि में 65 लाख यात्रियों ने विशेष ट्रेनों से यात्रा की है।
स्पेशल ट्रेनों की संख्या
- 3 नवंबर को 207 ट्रेनें
- 4 नवंबर को 203 ट्रेनें
- 5 नवंबर को 171 ट्रेनें
- 6 नवंबर को 164 स्पेशल ट्रेनें
- 7 नवंबर को 164 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी
बता दें कि 8 नवंबर को छठ पूजा के समापन के बाद यूपी और बिहार से बड़ी संख्या में यात्रियों की वापसी होंगी। वापसी के दौरान भीड़ शुरू हो जाएगी। रेलवे ने देश के कई शहरों के लिए समस्तीपुर मंडल और दानापुर मंडल से ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई है।
- 8 नवंबर को 164 ट्रेनें
- 9 नवंबर को 160 ट्रेनें
- 10 नवंबर को 161 ट्रेनें
- 11 नवंबर को 155 ट्रेनें
Thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक