भारतीय स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का खुलासा, फ्रैक्चर के बावजूद कैसे खेला था फाइनल

पेरिस ओलंपिक (paris olympics ) में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ फोटोज शेयर करते हुए बड़ा खुलासा किया है। नीरज ने बताया कि प्रैक्टिस के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। इसके बाद भी...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-09-16T101645.946
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (javelin thrower Neeraj Chopra ) ने खुलासा किया है कि उन्होंने डायमंड लीग फाइनल में चोटिल हाथ के साथ हिस्सा लिया था । जहां वे लगातार दूसरे साल रनरअप रहे। पेरिस ओलंपिक ( paris olympics ) में सिल्वर मेडल जीतने वाले इस भारतीय स्टार एथलीट (Indian star athlete ) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ फोटोज शेयर करते हुए यह बड़ा खुलासा किया है। नीरज ने बताया कि प्रैक्टिस के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। एक्स-रे (x-ray ) से पता चला कि उनके बाएं हाथ में फ्रैक्चर है, लेकिन अपनी टीम की मदद से उन्होंने 2024 की डायमंड लीग में हिस्सा लिया। इसमें वह दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने अपने तीसरे अटेम्प्ट में 87.86 मीटर का बेस्ट थ्रो फेंका है। 

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का खुलासा

'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा ( Neeraj Chopra ) ने सोशल मीडिया पर अपने बाएं हाथ की एक्स-रे तस्वीर शेयर की, जिसमें उनकी अनामिका उंगली (ring finger ) में फ्रैक्चर दिखाई दे रहा था। फाइनल में अपने ज्यादातर वैलिड थ्रो (valid throw ) पूरे करने के बाद नीरज चिंतित दिखाई दे थे। 

दूसरे नंबर पर रहे नीरज

डायमंड लीग जीतने के लिए नीरज चोपड़ा ने अपना सबसे बेस्ट प्रदर्शन करने का प्रयास किया है। हालांकि वे 87.86 मीटर थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इनसे पहले ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स (anderson peters ) से केवल 1 सेंटीमीटर पीछे था। पीटर्स ने 87.87 मीटर का विजयी थ्रो किया। दो बार के वर्ल्ड चैंपियन पीटर्स (world champion peters ) के शुरुआती थ्रो ने ही उन्हें चैंपियन (champion ) बनाया है। 

दमदार वापसी पर नीरज की नजर

डायमंड लीग फाइनल के साथ ही नीरज चोपड़ा ने 2024 सीजन का आखिरी टूर्नामेंट खेल लिया है। अब उनका फोकस पूरी तरह से फिट होने अगले सीजन में दमदार वापसी कर है। नीरज ने एक्स पर लिखा, 2024 का सीजन खत्म होने के साथ, मैं इस साल में सीखी गई हर चीज पर नजर डालता हूं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

भारतीय स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा नीरज चोपड़ा का प्रैक्टिस सेशन javelin thrower Neeraj Chopra नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक डायमंड लीग जीते नीरज चोपड़ा