नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को एक बार फिर से उड़ान भरी। सेंसेक्स और निफ्टी नए शिखर पर यानी ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए हैं। बुधवार यानी 27 दिसंबर को सेंसेक्स ने जहां 72 हजार के पार पहुंचकर नया रिकॉर्ड बनाया। वहीं निफ्टी भी 21 हजार 600 के पार ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा।
72,038.43 पर बंद हुआ सेंसेक्स
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 701.63 अंक यानि कि 0.98% प्रतिशत ऊपर 72,038.43 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 213.40 अंक यानि कि 1.00% प्रतिशत ऊपर 21,654.75 के स्तर पर बंद हुआ।
बढ़त के साथ खुला बाजार
बुधवार को सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स 244.44 अंक यानि कि 0.34 प्रतिशत ऊपर 71,581.24 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 83.40 अंक यानि कि 0.39 प्रतिशत ऊपर 21,524.70 के स्तर पर खुला था। इससे पहले बीते कारोबारी दिन मंगलवार को बाजार फ्लैट खुला था और शाम को बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 229.84 अंक यानि कि 0.32% प्रतिशत ऊपर 71,336.80 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 91.95 अंक यानि कि 0.43% प्रतिशत ऊपर 21,441.35 के स्तर पर बंद हुआ था।