एक्ट्रेस काजोल के ट्वीट पर भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा- ''कभी खुशी कभी गम'' 100वीं बार देखते हुए आपका मैसेज पढ़ रही हूं

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
एक्ट्रेस काजोल के ट्वीट पर भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा- ''कभी खुशी कभी गम'' 100वीं बार देखते हुए आपका मैसेज पढ़ रही हूं

NEW DELHI. भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपने आखिरी ग्रैंड स्लैम मैच के बाद एक्ट्रेस काजोल द्वारा ट्वीट किए जाने पर प्रतिक्रिया दी है। काजोल के उन्हें 'भारतीयों और दुनियाभर की महिलाओं की प्रेरणा' कहने पर सानिया ने लिखा, "बहुत शुक्रिया...100वीं बार 'कभी खुशी कभी गम' देखते हुए आपका मैसेज पढ़ रही हूं।" इस फिल्म में काजोल लीड रोल में थीं।




— Kajol (@itsKajolD) January 29, 2023



अभिनेत्री काजोल ने किया था ट्वीट



सानिया के संन्यास ने भारतीय प्रशंसकों को काफी भावुक कर दिया और सानिया खुद ग्रैंड स्लैम यात्रा का अंतिम भाषण देते हुए अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सकीं। काजोल जैसी हस्तियों और कई लोगों ने सानिया को शानदार करियर के लिए बधाई दी। काजोल ने ट्वीट किया, “महिलाएं उनकी तरफ देखती हैं और वह हमेशा करेंगी,” जिस पर मिर्जा ने जवाब दिया, “बहुत बहुत धन्यवाद, आपका संदेश पढ़ रहा हूं क्योंकि मैं 100वीं बार कभी खुशी कभी गम देख रही हूं।”




— Sania Mirza (@MirzaSania) January 29, 2023



ग्रैंड स्लैम मैच ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में खेला



भारत में सबसे बड़ी टेनिस आइकन, सानिया मिर्जा ने छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते है। 36 वर्षीय ने अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम मैच ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में खेला था। ब्राजील की लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस के खिलाफ ऑस्ट्रेलियन ओपन में फाइनल मैच हारने के बाद सानिया ने मिक्स डबल्स पार्टनर रोहन बोपन्ना के साथ अपने ग्रैंड स्लैम करियर को अलविदा कह दिया।  



ये खबर भी पढ़ें...






18 साल पहले की थी टेनिस की शुरुआत 



भावुक सानिया ने कहा, मेरे पेशेवर करियर की यात्रा 2005 में मेलबर्न में शुरू हुई थी, जब मैंने 18 साल की उम्र में तीसरे दौर में सेरेना विलियम्स के खिलाफ खेला था। 18 साल पहले यह काफी कम था और मुझे यहां बार-बार आने और यहां कुछ खिताब जीतने का सौभाग्य मिला है। रॉड लेवर एरिना वास्तव में मेरे जीवन में विशेष रहा है। फाइनल खेलने के लिए जाहिर है, हम नहीं कर सके। सीमा से आगे निकल जाओ, लेकिन मेरे ग्रैंड स्लैम करियर को समाप्त करने के लिए कोई बेहतर जगह और कोई बेहतर व्यक्ति नहीं है।

 


Actress Kajol Indian tennis player Sania Mirza Kajol's tweet to Sania Sania's emotional reply एक्ट्रेस काजोल भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा काजोल का सानिया को ट्ववीट सानिया का भावुक जवाब