Valentine's Day : यहां हर घर में होती है लव मैरिज, तीन पीढ़ियों से चली आ रही परंपरा

विश्वभर में आज वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। लेकिन अक्सर भारतीय परिवारों में रिवाजों और रस्मों के चलते लव मैरिज यानी प्रेम विवाह को लेकर आपत्ति जताई जाती है। लेकिन गुजरात के सूरत जिले में स्थित भाटपोर गांव में लव मैरिज को परंपरा माना जाता है।

author-image
Manya Jain
New Update
valentine village
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

India's Valentine Village: विश्वभर में आज वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। वैलेंटाइन डे को प्यार के त्यौहार के रूप में मनाया जाता है। लेकिन अक्सर भारतीय परिवारों में रिवाजों और रस्मों के चलते लव मैरिज यानी प्रेम विवाह को लेकर आपत्ति जताई जाती है। लेकिन गुजरात के सूरत जिले में स्थित भाटपोर गांव में लव मैरिज को परंपरा माना जाता है। यहां के लोग तीन पीढ़ियों से प्रेम विवाह करते आ रहे हैं। इस गांव में 99% शादियां गांव के भीतर ही होती हैं। बुजुर्ग भी इस परंपरा का समर्थन करते हैं, जिससे यहां की संस्कृति और रिश्ते और मज़बूत होते हैं।

गांव की अनोखी पहचान

भारत में लव मैरिज (Love Marriage) को कई जगहों पर अब भी शक की नजरों से देखा जाता है। लेकिन सूरत जिले के भाटपोर गांव में लव मैरिज गांव के लोगों के जीवन का खास हिस्सा बन चुका है। यहां के लोग पिछले तीन पीढ़ियों से प्रेम विवाह को अपनाते आ रहे हैं जिससे गांव के लोगों को किसी ही तरह का ऐतराज नहीं होता है। 

तीन पीढ़ियों से चली आ रही परंपरा

भाटपोर में लव मैरिज (Love Marriage) का चलन केवल आज की पीढ़ी तक सीमित नहीं है। यहां के बुजुर्ग भी अपनी शादी प्रेम विवाह के रूप में ही कर चुके हैं। इस गांव के लोग गर्व से बताते हैं कि उन्होंने अपनी पसंद से जीवनसाथी चुना है।

ये भी पढ़ें

Teddy Day 2025 : भालू के शिकार से हुई 'टेडी बियर डे' की शुरुआत जानें कैसे

गांव में शादी करना गर्व की बात

भाटपोर के लोग मानते हैं कि गांव में शादी करने से परिवार के बीच अपनापन बना रहता है। जब लड़का-लड़की गांव के भीतर ही शादी करते हैं, तो परिवार और समाज का सहयोग उन्हें मिलता है।

ये भी पढ़ें

सिलसिला से जब वी मेट तक, इस वैलेंटाइन वीक होगी क्लासिक फिल्मों की वापसी

99% शादियां गांव में ही होती हैं

इस गांव के सरपंच देवीदास पटेल ने कहा कि भाटपोर में 99% शादियां गांव के अंदर ही होती हैं। “हमारी यह परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है, और हमें इस पर गर्व है।” 

रमीला बेन पटेल की कहानी

रमीला बेन पटेल बताती हैं कि उनका ससुराल और मायका दोनों भाटपोर में ही हैं। उन्होंने कहा, “हमारी बेटी की शादी भी इसी परंपरा के अनुसार की गई है।” गांव के लोग इसे अपनी संस्कृति और पहचान मानते हैं।

ये भी पढ़ें

फरवरी में क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन वीक, किसने की शुरुआत, जानें इतिहास

परंपरा और मॉडर्निटी का मेल 

भाटपोर में प्रेम विवाह को लेकर समाज में कोई विरोध नहीं है। यहां लोग प्यार को रिश्तों की नींव मानते हैं। यही कारण है कि इस गांव की परंपरा पूरे देश के लिए एक मिसाल है।

thesootr links

गुजरात Valentine day वैलेंटाइन डे आज वैलेंटाइन डे saint valentines Saint Valentine started Valentine Valentine Day today