स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय विमेंस टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी-20 में 9 विकेट से हरा दिया। 19 साल की तितास साधू ने 4 विकेट अपने नाम किए। वे प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने 137 रन की पार्टनरशिप की। टी-20 सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है।
ऑस्ट्रेलिया ने दिया था 142 रन का टारगेट
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया विमेंस ने 19.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 141 रन बनाए। भारतीय विमेंस टीम ने 17.4 ओवर में 1 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
मंधाना-शेफाली की 137 रन की पार्टनरशिप
142 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने तेज शुरुआत दी। दोनों ने 6 ओवर में स्कोर 59 रन के पार पहुंचा दिया। स्मृति ने 52 गेंदों में 54 रन बनाए। स्मृति और शेफाली के बीच 137 रन की मैच विनिंग पार्टनरशिप हुई।
अच्छी नहीं रही ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम 33 रन पर 4 विकेट खो दिए। एलिसा हीली 8 और बेथ मूनी 17 रन बनाकर पैवेलियन लौट गईं। ताहलिया मैक्ग्रा और एश्ले गार्डनर का खाता भी नहीं खुला।
लीचफिल्ड-पेरी ने पारी को संभाला
ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट जल्दी गंवा दिए थे। इसके बाद एलिस पेरी और फीब लीचफिल्ड के बीच अर्धशतकीय पार्टनरशिप हुई। दोनों ने टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। लीचफिल्ड 49 रन और एलिस पेरी 37 रन बनाकर आउट हुईं।
तितास साधू ने लगाया चौका
भारत की ओर से 19 साल की तेज गेंदबाज तितास साधू ने सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। श्रेयांका पाटिल और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट झटके। वहीं रेणुका सिंह और अमनजोत कौर को 1-1 विकेट मिला।