NEW DELHI. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर इंडिगो की फ्लाइट आज (23 फरवरी ) सुबह रद करनी पड़ी। इस दौरान अन्य यात्रियों को दूसरे विमान से रवाना किया गया। खेड़ा को पुलिस ने दिल्ली से रायपुर जाने वाली फ्लाइट से उतार लिया गया और गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि इसके बाद एयरपोर्ट पर काफी गहमागहमी हो गई। खेड़ा अलावा कांग्रेस अधिवेशन में हिस्सा लेने जा रहे कांग्रेस के अन्य नेता भी फ्लाइट से उतर गए और जमकर नारेबाजी की। हालांकि खेड़ा ने बताया कि उनसे कहा गया कि आपके लगेज में कोई दिक्कत है और नीचे उतरने पर, कहा गया कि आपसे डीसीपी मुलाकात करेंगे।
असम पुलिस की सिफारिस पर गिरफ्तारी
खेड़ा के फ्लाइट से उतार कर हिरासत में लेने से अन्य कांग्रेसी नेताओं में विरोध शुरू कर दिया और एयरपोर्ट पर हंगामा खड़ा हो गया। दिल्ली पुलिस ने कहा कि असम पुलिस की सिफारिश पर खेड़ा को गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद एयरपोर्ट पर कांग्रेस का विरोधी एपीसोड काफी देर तक चलता रहा। कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में 24 से 26 फरवरी तक होना है। जिसमें शामिल होने के लिए अनेक नेता खेड़ा के साथ फ्लाइट में सवार हुए थे, लेकिन खेड़ा की गिरफ्तारी के बाद अन्य सभी नेता भी विमान से नीच उतर गए।
ये भी पढ़ें...
इंडिगो ने क्या कहा ?
दिल्ली से रायपुर जा रही फ्लाइट के रद होने पर इंडिगो ने पवन खेड़ा का नाम लिए बगैर कहा, एक यात्री को दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट से नीचे उतारा गया। इसके बाद कुछ न्य यात्री भी नीचे उतर गए। हम अथॉरिटी के निर्देशों का पालन करते हैं। फ्लाइट में देरी हुई, इसके लिए हम यात्रियों से माफी मांगते हैं। इंडिगो ने फ्लाइट को रद कर दिया है। यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से रायपुर भेजा जा रहा है।
असम में पवन खेड़ा के खिलाफ केस दर्ज
असम पुलिस के आईजीपी प्रशांत कुमार भुइयां ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि असम के दीमा हसाओ के हाफलोंग में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इस मामले में असम पुलिस उनकी रिमांड लेने के लिए दिल्ली रवाना हुई है। उन्होंने बताया कि असम पुलिस ने दिल्ली पुलिस से पवन खेड़ा को गिरफ्तार करने की अपील की थी। उन्हें स्थानीय कोर्ट से इजाजत लेने के बाद असम लाया जाएगा। कांग्रेस प्रवक्ता खेड़ा ने हाल ही में पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी भी की थी। असम पुलिस की इस कार्रवाई को इसी बयान से जोड़ा जा रहा है।
पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के विरोध में धरना
कांग्रेस प्रवक्ता खेड़ा की गिरफ्तारी के विरोध में उनके साथ मौजूद कांग्रेसी नेता एयरपोर्ट पर धरने पर बैठ गए। कांग्रेस ने इसे मोदी सरकार की तानाशाही करार दिया। इतना ही नहीं कांग्रेस ने इस मामले को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अधिवेशन से जोड़ा है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार रायपुर में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन को बधित करने का प्रयास कर रही है।