DELHI: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में निकली बंपर भर्तियां, 10 अगस्त से पहले करें आवेदन

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
DELHI: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में निकली बंपर भर्तियां, 10 अगस्त से पहले करें आवेदन

Delhi. 10वीं पास और आईटीआई डिप्लोमा होल्डर्स (ITI Diploma Holders) के लिए खुशखबरी है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) ने 455 पदों पर भर्ती निकाली है। सभी पद ग्रेजुएट अप्रैंटिस (Graduate Apprentice) और टेक्निकल अप्रैंटिस (Technical Apprentice)के हैं। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार इसकी वेबसाइट HAL hal-india.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की आखिरी तारीख  10 अगस्त है। उम्मीदवार जल्द से जल्द इसके लिए अप्लाई करे। 



Qualification



अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होनी चाहिए। या फिर निर्धारित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए।



चयन प्रक्रिया



उम्मीदवारों का सिलेक्शन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (document verification) और  लिखित परीक्षा (Written Exam) और इंटरव्यू  (Interview) के आधार पर किया जाएगा।



इस पद पर इतनी वैकेंसी 




  • इन पदों में कुल 455 वैकेंसी निकली है


  • फिटर-186    

  • टर्नर - 28    

  • मशीनिस्ट - 26    

  • कारपेंटर - 4    

  • मशीनिस्ट (ग्राइंडर)- 10

  • इलेक्ट्रिशियन-  66    

  • ड्रॉफ्ट्समैन (मैकेनिकल)- 6    

  • इलेक्ट्रॉनिक्स (मैकेनिक)- 8    

  • पेंटर - 7    

  • शीट मेटल वर्कर- 4    

  • मैकेनिक (मोटर व्हीकल)- 4    

  • कंप्यूटर ऑपरेटर (COPA) -88    

  • वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक)-  8    

  • स्टेनोग्राफर (इंग्लिश)- 6    

  • फ्रिज/एसी मैकेनिक- 4


  • ITI Diploma Holders INTERVIEW Jobs डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन टेक्निकल अप्रैंटिस ग्रेजुएट अप्रैंटिस हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड आईटीआई डिप्लोमा होल्डर्स Written Exam Delhi document verification Technical Apprentice Graduate Apprentice Hindustan Aeronautics Limited