मोदी सरकार को देश के टॉप यूट्यूबर का सहारा! जानिए उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मुलाकात करके क्या कहा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मोदी सरकार को देश के टॉप यूट्यूबर का सहारा! जानिए उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मुलाकात करके क्या कहा

NEW DELHI. आजकल सोशल मीडिया का जमाना है। ये बात सभी जानते हैं कि जो सोशल मीडिया पर छा गया, उसका ही बोलबाला है। सरकार भी ये बात जानती है और अपनी योजनाओं और कार्यों के बारे में देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए वो भी सोशल मीडिया का सहारा लेती है। देश के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने देश के 50 से ज्यादा टॉप यूट्यूबर से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की है।



किन मुद्दों पर हुई चर्चा



मंत्री पीयूष गोयल ने यूट्यूब से हस्तकला को लोकप्रिय बनाने, मोटे अनाज (श्री अन्न) के लाभ और उपभोक्ता जागरूकता जैसे मुद्दों पर चर्चा की। ये बातचीत 23 जून को हुई थी। यूट्यूबर में विवेक बिंद्रा, गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी), विराज सेठ (मोंक एंटरटेनमेंट के सह-संस्थापक), गणेश प्रसाद (थिंक स्कूल), श्लोक श्रीवास्तव (टेक बर्नर), प्रफुल बिल्लोर (एमबीए चाय वाला) और अनुष्का राठोड़ (अनुष्का राठोड़ फाइनेंस) प्रमुख थे।



किन 5 विषयों पर ज्यादा कंटेट तैयार करने की हुई बात



केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विभिन्न क्षेत्रों के शीर्ष यूट्यूबर के साथ सार्थक संवाद किया। इस दौरान उपभोक्ता जागरूकता, साइबर सुरक्षा, पर्यटन बढ़ाने के तरीकों, हथकरघा और हस्तशिल्प को लोकप्रिय करने और मोटे अनाज के फायदों पर चर्चा हुई और मंत्री गोयल ने इन विषयों और ज्यादा कंटेंट तैयार करने को कहा। केंद्रीय मंत्री ने कंटेंट क्रिएटरों को अगले 25 सालों में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने सहित 5 संकल्पों का प्रचार करने के लिए भी आमंत्रित किया।



देश के टॉप यूट्यूबर




  • विवेक बिंद्रा - 20.8 मिलियन सब्सक्राइबर्स


  • टेक्निकल गुरुजी - 23 मिलियन सब्सक्राइबर्स

  • टेक बर्नर - 10.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स

  • MBA चायवाला - 1.63 मिलियन सब्सक्राइबर्स


  • Industry Minister Piyush Goyal Piyush Goyal meeting with YouTuber Top YouTubers of the country Ministry of Commerce and Industry उद्योग मंत्री पीयूष गोयल पीयूष गोयल की यूट्यूबर के साथ मीटिंग देश के टॉप यूट्यूबर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय