अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं चोटिल सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या के वर्ल्ड कप और IPL खेलने पर सस्पेंस

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं चोटिल सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या के वर्ल्ड कप और IPL खेलने पर सस्पेंस

स्पोर्ट्स डेस्क. 11 जनवरी से टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी-20 की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज से सूर्यकुमार यादव बाहर हो सकते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में उनके टखने में चोट लग गई थी। वे नेशनल क्रिकेट अकेडमी में रिहैब कर रहे हैं। उनके चोट के उबरने की संभावना कम है।

साउथ अफ्रीका दौरे पर चोटिल हुए थे सूर्या

सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका दौरे पर तीसरे टी-20 में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने टीम की कप्तानी संभाली थी। सूर्या ने इस मैच में टी-20 करियर का चौथा शतक जड़ा था। भारत ने सीरीज में बराबरी की थी। साउथ अफ्रीका से लौटने के बाद सूर्या का स्कैन हुआ था तो टखने में चोट का पता चला था।

हार्दिक के वर्ल्ड कप और IPL खेलने पर सस्पेंस

हार्दिक पांड्या चोट से अभी तक उबर नहीं पाए हैं। वे टी-20 वर्ल्ड कप और IPL से भी बाहर हो सकते हैं। हार्दिक वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हुए थे। 9वें ओवर की तीसरी बॉल पर उनका टखना मुड़ गया था। वे क्रीज पर ही बैठ गए थे। उनका ओवर विराट ने पूरा किया था।

अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी-20 मैच

11 जनवरी - पहला टी-20 (मोहाली)

14 जनवरी - दूसरा टी-20 (इंदौर)

17 जनवरी - तीसरा टी-20 (बेंगलुरु)

India-Afghanistan T-20 Series भारत-अफगानिस्तान टी-20 सीरीज Suryakumar Yadav Hardik Pandya Ishan Kishan सूर्यकुमार यादव हार्दिक पांड्या ईशान किशन