रेल टिकट लेते वक्त महज 35 पैसे में मिलता है 10 लाख का बीमा, दुर्घटना होने पर मिलता है क्लेम, रेल यात्रियों से जुड़ी अहम जानकारी

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
रेल टिकट लेते वक्त महज 35 पैसे में मिलता है 10 लाख का बीमा, दुर्घटना होने पर मिलता है क्लेम, रेल यात्रियों से जुड़ी अहम जानकारी

New Delhi. ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे से पूरा देश गमगीन है, अचानक हुए इस बड़े रेल हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, वहीं इस आंकड़े में इजाफे की संभावनाएं बनी हुई हैं। वैसे तो किसी भी एक इंसानी जान की कोई कीमत नहीं लगा सकता है, लेकिन रेल में यात्रा करने वाले अधिकांश लोगों को यह पता नहीं होता कि ट्रेन का ऑनलाइन टिकट बुक कराते समय आईआरसीटीसी यात्रियों का बीमा भी करता है। इसके तहत 10 लाख रुपए तक का कवर दिया जाता है। 





बुकिंग के वक्त ऑप्शन मिलता है





आज के समय में अधिकांश रेल यात्री लंबी दूरी की यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कराते हैं। इस दौरान बुकिंग के वक्त यात्रियों को अपनी सीट चुनने, बेड रोल और पिलो के साथ-साथ खान-पान का ऑप्शन तो दिया ही जाता है। साथ ही साथ यात्रियों को यात्रा के वक्त बीमा कराने की सुविधा भी दी जाती है, महज 35 पैसे में 10 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस लेने का विकल्प भी इस दौरान दिया जाता है। जिसके जरिए सफर के दौरान होने वाली किसी भी आपात स्थिति के साथ जान-माल का नुकसान कवर होता है। 







  • यह भी पढ़ें 



  • बालासोर हादसे की जांच में खुलासा- कोरोमंडल एक्सप्रेस को सिग्नल दिया, फिर वापस लिया, ट्रेन लूप लाइन में गई और मालगाड़ी से टकरा गई






  • ऐसे ले सकते हैं इंश्योरेंस





    जब आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए ट्रेन का टिकट बुक करते हैं तो वहां पेमेंट प्रोसेस के समय यात्रा बीमा का ऑप्शन मिलता है। अगर इसे सिलेक्ट किया जाए तो 35 पैसे में बीमा कवर मिल जाता है। बड़ी बात यह है कि एक पीएनआर नंबर के जरिए जितने भी यात्रियों के टिकट बुक किए जाते हैं, उन सभी पर यह बीमा लागू होता है। 





    मृत्यु पर मिलता है 10 लाख का क्लेम





    इस इंश्योरेंस में स्थाई आंशिक विकलांगता, पूर्ण विकलांगता, गंभीर चोटों में परिवहन से लेकर अस्पताल में भर्ती होने का खर्च शामिल किया जाता है। वहीं यात्रा के दौरान मृत्यु की स्थिति में मरने वाले के परिजनों को 10 लाख रुपए तक कवर दिया जाता है। 





    अलग-अलग हैं कैटेगिरी





    आईआरसीटीसी द्वारा दिए जाने वाले इस बीमा कवर में घायल होने पर अस्पताल में भर्ती होने पर 2 लाख रुपए, स्थाई आंशिक विकलांगता के लिए 7.5 लाख रुपए का कवर दिया जाता है। वहीं जान जाने पर डेडबॉडी के परिवहन के लिए 10 हजार रुपए भी प्रदान किए जाते हैं। 



    Balasore train accident Rail travel insurance claim is received in case of accident insurance of 10 lakhs रेल यात्रा का बीमा दुर्घटना होने पर मिलता है क्लेम बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट 10 लाख का बीमा