हाय अल्लाह तौबा, ये बिना वीजा कैसे आ गए, इंटरव्यू में पीएम मोदी ने किया पाक दौरे का खुलासा

लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी समर में पीएम मोदी लगातार मीडिया को इंटरव्यू दे रहे हैं।  इस बीच गुरुवार को इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने अपने 400 पार नारे की रणनीति बता दी...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
SANDEEP 2024 Copy of STYLESHEET THESOOTR (84).jpg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए 25 मई को मतदान होने जा रहा है। इस बीच 23 मई यानी गुरुवार को इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने अपने 400 पार नारे की रणनीति बता दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष को कहना पड़ रहा है कि एनडीए 400 पार नहीं कर सकता। पीएम मोदी ( PM Modi ) ने ठहाके लगाते हुए कहा कि विपक्ष (opposition) को समझ ही नहीं आया कि मैं उन्हें कहां ले जा रहा हूं। तीन चरणों के मतदान के बाद किसी ने उन्हें कहा कि आपका पूरा कैंपेन ही इस बात पर है कि मोदी 400 पार जाएगा या नहीं। पीएम मोदी के इस खुलासे के बाद शो में बैठे दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं।

 

प्रधानमंत्री ने दिलाया याद 

चुनाव में विपक्ष को समान अवसर न मिलने के आरोप पर प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि 21 मई 1991 को श्रीपेरंबुदूर में कांग्रेस नेता राजीव गांधी की हत्या के बाद तत्कालीन मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन ने 1991 में पूरे देश में मतदान 22 दिनों के लिए स्थगित कर दिया था, जबकि उस समय तक केवल एक चरण का मतदान ही हुआ था। पीएम ने बताया कि उस चुनाव को जून के मध्य तक स्थगित कर दिया गया और अंततः 12 और 15 जून को मतदान हुआ।

भारत का नाम खराब कर रहे

प्रधानमंत्री मोदी ने पूछा क्या वह एक समान अवसर था? उन्होंने कहा आम तौर पर जब किसी उम्मीदवार की मृत्यु हो जाती है तो उस निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव रद्द कर दिया जाता है, लेकिन 1991 में देश भर में चुनाव स्थगित कर दिया गया था और दिवंगत नेता के अंतिम संस्कार के बाद ही मतदान फिर से शुरू हुआ। पीएम मोदी ने कहा, वही व्यक्ति ( टीएन शेषन ) सेवानिवृत्ति के बाद 1999 में कांग्रेस के टिकट पर गांधीनगर में हमारे तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी के खिलाफ लड़े थे। विपक्ष नाच न जाने आंगन टेड़ा वाली कहावत पर चल रहा है। इनकी हार तय है। इसलिए वे चुनाव आयोग को गाली दे रहे हैं। विपक्ष लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर रहा है। विपक्ष के लोग विदेश में भारत का नाम खराब कर रहे हैं।

ये मेरा ही देश था यार 

मणिशंकर अय्यर की इस टिप्पणी पर कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि उसके पास परमाणु बम हैं, पीएम मोदी ने इंडिया टीवी को मज़ाकिया अंदाज में जवाब दिया, ऐसा है कि वो ताकत तो मैं खुद लाहौर जाकर चेक करके आया हूं। मैं बिना किसी सुरक्षा जांच के लाहौर में उतरा। वहां पर एक रिपोर्टर रिपोर्टिंग कर रहा था। हाय अल्लाह तौबा..हाय अल्लाह तौबा.. ये बिना वीजा कैसे आ गए.. मैं बोला, ये मेरा ही देश था यार किसी जमाने में..

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

पीएम मोदी PM Modi पाकिस्तान Opposition मणिशंकर अय्यर 400 पार नारे चुनाव में विपक्ष