सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल में निवेशक खुद कर सकेंगे अप्लाई, डेढ़ माह में खाते में आ जाएगा पैसा, प्रोसेस में एजेंट का कोई रोल नहीं

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल में निवेशक खुद कर सकेंगे अप्लाई, डेढ़ माह में खाते में आ जाएगा पैसा, प्रोसेस में एजेंट का कोई रोल नहीं

New Delhi. एक दिन पहले लॉन्च किए गए सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल के जरिए निवेशक आसानी से अपनी  डिपॉजिट की गई राशि वापस पा सकेंगे। इसके लिए उन्हें घर बैठे ही मोबाइल या लैपटॉप के जरिए आवेदन देना होगा। आवेदन देने के बाद 45 दिनों में आपके पैसे रिफंड होकर एकाउंट में पहुंच जाएंगे। 



लग गया एक दशक से ज्यादा



सहारा इंडिया के निवेशकों को अपने निवेश का रिफंड मिलने में एक दशक से भी ज्यादा समय बीत रहा है। अब जाकर सरकार ने इन निवेशकों के पैसे वापस करने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया। जिसके जरिए आसानी से निवेशक अपना जमा पैसा वापस निकाल सकेंगे। खास बात यह है कि इस प्रोसेस के लिए किसी एजेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी। 




  • यह भी पढ़ें 


  • बीजेपी के सुशील मोदी का दावा, इंडिया का संयोजक पद नहीं मिला, तो नाराज नीतिश नहीं पहुंचे प्रेस कॉन्फ्रेंस में



  • अभी 10 हजार तक होगा रिफंड



    सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल के जरिए करीब 4 करोड़ निवेशकों को पैसा वापस मिलना है, जिनके निवेश की मैच्योरिटी हो चुकी है। हालांकि सरकार ने रिफंड होने वाले पैसों पर 10 हजार रुपए की सीमा निर्धारित की है। यानि पहले चरण में उन निवेशकों की जमा राशि लौटाई जाएगी, जिनका निवेश 10 हजार रुपए है। जिन निवेशकों का निवेश 10 हजार से ज्यादा का है, तो उन्हें उनके कुल निवेश में से भी 10 हजार रुपए तक ही लौटाए जाएंगे। इस तरह से करीब 5 हजार करोड़ रुपए की रकम लौटाने की तैयारी की गई है। 



    30 दिन में होगा वैरीफिकेशन




    सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए निवेशकों को 45 दिन में पैसे वापस करने का दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सहारा ग्रुप की समितियां निवेशक के दस्तावेजों का वैरीफिकेशन 30 दिनों में पूरा करेंगी, जिसके बाद पैसा रिफंड होगा। उधर पोर्टल के जरिए जिन निवेशकों को आवेदन देने में समस्या आती है तो उन्हें इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नजदीकी सीएससी सेंटर जाना पडे़गा। 


    एजेंट का कोई रोल नहीं डेढ़ माह में आ जाएगा पैसा निवेशक खुद कर सकेंगे अप्लाई सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल no role of agent money will come in one and a half months investors will be able to apply themselves Sahara India refund portal