iPhone यूजर्स के लिए आज का दिन काफी स्पेशल होने वाला है, क्योंकि आज iphone 16 लॉन्च होगा। भारतीय समय के मुताबिक ये इवेंट 10:30 बजे शुरु होगा। आपको बता दें कि आईफोन 16 लॉन्च इवेंट कैलिफोर्निया के एपल क्यूपर्टिनो पार्क में आयोजित किया जाएगा।
गर्भकाल …
मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं….
इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…
https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867
कितने मॉडल में होगा लॉन्च
जानकारी के मुताबिक आईफोन 16 सीरीज में चार मॉडल हैं। iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max। इसी के साथ आईफोन 16 सीरीज iOS18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगी। इस सीरीज के दो मॉडल,आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में A18 चिपसेट भी मौजूद होंगे। वही आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स में A18 Pro चिपसेट लगे हुए हैं।
कैमरा डिजाइन में भी बदलाव
iPhone 16 के कैमरा डिजाइन में बदलाव देखने को मिल सकता है। ये आपको iPhone 11 की याद दिला सकता है। इसमें कैप्सूल टाइप डिजाइन का इस्तेमाल किया जाएगा। यह Diagonal Arrangement को रिप्लेस कर देगा। कंपनी कैमरा सेंसर को बेहतर कर सकती है और लो लाइट सेंसर को भी बेहतर बना सकती है।
भारत में कितनी होगी आईफोन 16 की कीमत
आपको बता दें कि iPhone 16 बेस मॉडल की कीमत 799 डॉलर मानी जा रही है। इसका मतलब है कि फोन की कीमत भारत में करीब 66,300 रुपए हो सकती है। इसी के साथ iPhone 16 Plus की कीमत 899 डॉलर यानी 74,600 रुपए हो सकती है। वहीं, प्रो मॉडल की बात करें तो iPhone 16 Pro को कंपनी 1,099 डॉलर में लॉन्च कर सकती है। जिसकी कीमत भारत में करीब 91,200 रुपए पड़ सकती है और टॉप मॉडल iPhone 16 Pro Max की बात करें तो फोन को 1,199 डॉलर यानी 99,500 रुपए में लॉन्च किया जा सकता है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें