आईफोन में अब मिलेगी कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा, इस बटन से कर सकेंगे शुरू

आईफोन यूजर्स के लिए सबसे बड़ा फीचर कॉल रिकॉर्डिंग के रूप में रिलीज हुआ है। एक इवेंट के दौरान एपल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर Craig Federighi ने कहा कि iOS 18 के अपडेट के साथ यूजर्स को iPhone में कॉल रिकॉर्डिंग मिलेगी।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
fgy
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अगर आप भी IPHONE इस्तेमाल करते हैं तो हमारे पास आपके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल कंपनी ने डेवलपर्स के लिए iOS 18.1 का नया बीटा वर्जन जारी कर दिया है। इसी के साथ इस अपडेट में कई नए फीचर्स को ऐड किया है।

इसमें सबसे बढ़िया फीचर Apple Intelligence है, जिसमें फोन कॉल रिकॉर्ड करने और ट्रांसक्राइब करने की सुविधा मिल रही है। यह सुविधा लाखों यूजर्स के लिए गेम-चेंजर हो सकती है।

कहा होगा कॉल रिकॉर्डिंग ऑप्शन

आईफोन यूजर्स के लिए सबसे बड़ा फीचर कॉल रिकॉर्डिंग के रूप में रिलीज हुआ है। एक इवेंट के दौरान एपल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर Craig Federighi ने कहा कि iOS 18 के अपडेट के साथ यूजर्स को iPhone में कॉल रिकॉर्डिंग मिलेगी।

आपको बता दें कि कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन कॉलिंग के दौरान End और Mute बटन के साथ मिलेगा। कंपनी की ओर से कहा गया कि कॉल रिकॉर्डिंग के साथ यूजर्स की प्राइवेसी का भी ध्यान रखा है। इसके अलावा एपल ने पहली बार अपने आईफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( एआई ) का सपोर्ट भी दिया है।   

पासवर्ड मैनेजर एप 

आपको बता दें कि एपल ने नया और अपना पहला पासवर्ड मैनेजर एप भी लॉन्च किया है। इसको Passwords नाम दिया गया है। एपल के मुताबिक यूजर्स अपने सभी तरह के पासवर्ड को इस एप में सेव कर सकेंगे। यह एप एक एपल आईडी वाली सभी डिवाइसेज में काम करेगा। 

एयरपॉड्स के साथ सिरी 

अभी तक एयरपॉड्स के साथ सिरी को इस्तेमाल करने के लिए पॉड्स पर टच करना पड़ता था। लेकिन iOS 18 के साथ बिना टच किए ही आप एयरपॉड्स पर सिरी को इस्तेमाल कर सकेंगे। आप सिर्फ सिर हिलाकर सिरी के साथ बातचीत कर पाएंगे

 Messages एप हुआ स्मार्ट 

आपको बता दें कि iPhone का Messages एप अब और स्मार्ट हो गया है। अभी तक इसमें किसी मैसेज को शेड्यूल करने की सुविधा नहीं थी।

लेकिन नए अपडेट के बाद किसी मैसेज को एक तय समय के लिए शेड्यूल किया जा सकता है। आपके द्वारा शेड्यूल किए गए समय पर मैसेज अपने आप सेंड हो जाएगा।  

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

dolly patil

 

iPhone Apple iPhone apple iphone security chatgpt in iphone call recording in iphone