हिमाचल के बद्दी की SP इल्मा अफरोज को कांग्रेस विधायक रामकुमार चौधरी की पत्नी की कार का चालान काटना भारी पड़ गया। अब सुक्खू सरकार ने उन्हें लंबी छुट्टी पर भेज दिया है, जिसके बाद इल्मा अपने सरकारी आवास से गाड़ी में अपना सामान पैक करके अपनी मां के साथ हिमाचल छोड़कर मुरादाबाद स्थित अपने घर पहुंच गई हैं।
एसपी इल्मा ने किया चालान
यह पूरा विवाद इसी साल अगस्त महीने में शुरू हुआ था। बद्दी में अवैध खनन के मामले में पुलिस ने विधायक राम कुमार चौधरी की पत्नी के वाहनों का चालान किया था। इसे लेकर एसपी और विधायक के बीच तनातनी हो गई थी। राम कुमार चौधरी ने विधानसभा सत्र के दौरान गंभीर आरोप लगाए और एसपी के खिलाफ विधानसभा से विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पारित करवा लिया।
एसपी इल्मा अफरोज को यहां आठ महीने पहले ही तैनात किया गया है। आधिकारिक तौर पर वह हमारी सबसे अच्छी अफसरों में से एक के तौर पर जानी जाती हैं। खनन माफिया पर उनका बड़ा प्रहार है। अपनी ड्यूटी के अलावा महिलाओं से पूछताछ के लिए भी दरवाजे बनाए गए हैं। सोशल मीडिया पर एसपी के समर्थन में लोग लगातार पोस्ट कर रहे हैं।
खाली किया घर
इसी सिलसिले में वह बुधवार को शिमला पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने सरकारी नेताओं और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि पुलिस अधीक्षक रात को ही बद्दी लौट आए और देर रात ही आवास से सारा सामान समेट लिया। गुरुवार सुबह जब इल्मा अफरोज शिमला की बजाय बद्दी में दिखीं तो यह खबर पूरे शहर में फैल गई।
बद्दी का कार्यभार विनोद कुमार को सौंपा
बद्दी एसपी इल्मा अफरोज के लंबी छुट्टी पर जाने के बाद एसपी बद्दी का कार्यभार विनोद कुमार ( एचपीपीएस 2007 ) को सौंप दिया गया है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इल्मा के छुट्टी से लौटने तक विनोद कुमार उनका कार्यभार संभालेंगे।
इस खबर से जुड़े सामान्य से सवाल
Thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक