MLA की पत्नी का किया चालान, सरकार ने SP इल्मा अफरोज को भेजा छुट्टी पर

विवादों के बीच बद्दी की एसपी इल्मा अफरोज लंबी छुट्टी पर मुरादाबाद चली गई हैं। उनके और दून विधायक राम कुमार चौधरी के बीच तनातनी चल रही थी। एसपी ने बद्दी में अवैध खनन के मामले में विधायक चौधरी की पत्नी की गाड़ियों का चालान किया था।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
एडिट
New Update
SP इल्मा अफरोज
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हिमाचल के बद्दी की SP इल्मा अफरोज को कांग्रेस विधायक रामकुमार चौधरी की पत्नी की कार का चालान काटना भारी पड़ गया। अब सुक्खू सरकार ने उन्हें लंबी छुट्टी पर भेज दिया है, जिसके बाद इल्मा अपने सरकारी आवास से गाड़ी में अपना सामान पैक करके अपनी मां के साथ हिमाचल छोड़कर मुरादाबाद स्थित अपने घर पहुंच गई हैं।

एसपी इल्मा ने किया चालान

यह पूरा विवाद इसी साल अगस्त महीने में शुरू हुआ था। बद्दी में अवैध खनन के मामले में पुलिस ने विधायक राम कुमार चौधरी की पत्नी के वाहनों का चालान किया था। इसे लेकर एसपी और विधायक के बीच तनातनी हो गई थी। राम कुमार चौधरी ने विधानसभा सत्र के दौरान गंभीर आरोप लगाए और एसपी के खिलाफ विधानसभा से विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पारित करवा लिया। 

एसपी इल्मा अफरोज को यहां आठ महीने पहले ही तैनात किया गया है। आधिकारिक तौर पर वह हमारी सबसे अच्छी अफसरों में से एक के तौर पर जानी जाती हैं। खनन माफिया पर उनका बड़ा प्रहार है। अपनी ड्यूटी के अलावा महिलाओं से पूछताछ के लिए भी दरवाजे बनाए गए हैं। सोशल मीडिया पर एसपी के समर्थन में लोग लगातार पोस्ट कर रहे हैं।

खाली किया घर

इसी सिलसिले में वह बुधवार को शिमला पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने सरकारी नेताओं और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि पुलिस अधीक्षक रात को ही बद्दी लौट आए और देर रात ही आवास से सारा सामान समेट लिया। गुरुवार सुबह जब इल्मा अफरोज शिमला की बजाय बद्दी में दिखीं तो यह खबर पूरे शहर में फैल गई।

बद्दी का कार्यभार विनोद कुमार को सौंपा

बद्दी एसपी इल्मा अफरोज के लंबी छुट्टी पर जाने के बाद एसपी बद्दी का कार्यभार विनोद कुमार ( एचपीपीएस 2007 ) को सौंप दिया गया है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इल्मा के छुट्टी से लौटने तक विनोद कुमार उनका कार्यभार संभालेंगे।

इस खबर से जुड़े सामान्य से सवाल

एसपी इल्मा अफरोज के साथ विवाद क्यों हुआ?
एसपी इल्मा अफरोज और कांग्रेस विधायक रामकुमार चौधरी के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब बद्दी में अवैध खनन के मामले में पुलिस ने विधायक की पत्नी की कार का चालान काटा था। इसके बाद विधायक ने विधानसभा सत्र में गंभीर आरोप लगाए और एसपी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पारित करवाया।
इल्मा अफरोज को क्यों छुट्टी पर भेजा गया?
सुक्खू सरकार ने एसपी इल्मा अफरोज को हालिया विवाद और विधानसभा से जुड़े मामलों के बाद लंबी छुट्टी पर भेज दिया। इस आदेश के बाद वह अपने सरकारी आवास से सामान पैक करके मुरादाबाद स्थित अपने घर चली गईं।
इल्मा अफरोज के छुट्टी पर जाने के बाद बद्दी का कार्यभार किसे सौंपा गया?
इल्मा अफरोज के लंबी छुट्टी पर जाने के बाद बद्दी का कार्यभार विनोद कुमार को सौंपा गया है। विनोद कुमार एचपीपीएस 2007 बैच के अधिकारी हैं और एसपी बद्दी के रूप में कार्य करेंगे।
क्या एसपी इल्मा अफरोज का विवाद किसी बड़े राजनीतिक कारणों से जुड़ा था?
हां, एसपी इल्मा अफरोज और विधायक रामकुमार चौधरी के बीच का विवाद राजनीतिक कारणों से जुड़ा था। विधायक ने एसपी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे और विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पारित किया था, जिससे यह विवाद और बढ़ गया।

Thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

कांग्रेस Haryana News हरियाणा एसपी इल्मा अफरोज SP Ilma Afroz विधायक रामकुमार चौधरी