/sootr/media/media_files/uHdELUBoS9Lnj9LrSlse.jpg)
लखनऊ के राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में शानिवार 31 अगस्त की रात आईपीएस संतोष रस्तोगी ( IPS Santosh Rastogi ) की बेटी अनिका रस्तोगी ( Anika Rastogi ) की मौत हो गई। उनका शव रूम के फर्श पर पड़ा मिला। घटना के बाद से विश्वविद्यालय परिसर में शोक की लहर है। उसके साथी सदमे में हैं।
अनिका लॉ थर्ड ईयर की छात्रा थीं। अनिका की रूममेट कमरे में लौटी, तो उसने देखा कि वह रूम से बंद है। उसने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। उसने तुरंत वार्डन को सूचना दी। वार्डन ने दरवाजे को खटखटाया और कई बार अनिका को नाम से पुकारा, लेकिन तब भी दरवाजा नहीं खोला। फिर वार्डन ने झटके से खोला तो अंदर अनिका फर्श पर पड़ी हुई थी। उसको तुरंत अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कार्डियो अटैक से हो सकती है मौत
पुलिस ने मौत की खबर सुनकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि छात्रा की मौत कार्डियो अटैक से हुई है, लेकिन पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद सही वजह का पता चल चलेगा। आईपीएस संतोष रस्तोगी की बेटी की मौत की खबर लगी, तो वह सुबह ही अस्पताल पहुंच गए थे।
विश्वविद्यालय जताया दुख
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता शशांक शेखर सिंह ने का कहना है कि अनिका रस्तोगी विश्वविद्यालय की एक होनहार छात्र थीं। उनके ऐसे हम सबको छोड़कर जाने ले काफी दुख हुआ है। वह विश्वविद्यालय के सभी कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेती थीं।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें