/sootr/media/post_banners/145a494e61d81dc175c44cbbf5a3b9aac4a6b9d310c4a67a332a3da0c6dc3a72.jpg)
इंटरनेशनल डेस्क. ईरान ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की। मंगलवार देर रात बलूचिस्तान में सुन्नी आतंकी संगठन जैश-अल-अदल पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। हमले की जानकारी ईरानी सरकारी न्यूज एजेंसी इरना ने दी। हालांकि कुछ ही देर बाद ये खबर पोर्टल से हटा ली गई।
देर रात करीब 2 बजे पाकिस्तान का पहला रिएक्शन
/sootr/media/post_attachments/79ffb8a6248ca4e5b44df43f2434fa519e2f6262e060d5158b29de8667a790fd.jpg)
एयर स्ट्राइक होने के बाद देर रात करीब 2 बजे पाकिस्तान की तरफ से पहला रिएक्शन सामने आया। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान ने हमारे एयरस्पेस का उल्लंघन किया है। इस दौरान 2 बच्चे मारे गए, जबकि 3 लड़कियां घायल हुईं। ईरान को इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे।
ईरान ने पाक पर क्यों किया हमला ?
ईरान में शिया की बहुलता है, वहीं पाकिस्तान में करीब 95 प्रतिशत आबादी सुन्नी है। पाकिस्तान के सुन्नी संगठन ईरान का विरोध करते आए हैं। वहीं बलूचिस्तान का जैश अल अदल ईरान की बॉर्डर में घुसकर कई बार सेना पर हमला कर चुका है। ईरान की सेना पाकिस्तान को कई बार आतंकी संगठनों पर लगाम लगाने की चेतावनी दे चुकी है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us