भारत के बाद अब ईरान ने पाकिस्तान पर की एयर स्ट्राइक, आतंकवादियों पर किया मिसाइल और ड्रोन अटैक

author-image
Rahul Garhwal
New Update
भारत के बाद अब ईरान ने पाकिस्तान पर की एयर स्ट्राइक, आतंकवादियों पर किया मिसाइल और ड्रोन अटैक

इंटरनेशनल डेस्क. ईरान ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की। मंगलवार देर रात बलूचिस्तान में सुन्नी आतंकी संगठन जैश-अल-अदल पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। हमले की जानकारी ईरानी सरकारी न्यूज एजेंसी इरना ने दी। हालांकि कुछ ही देर बाद ये खबर पोर्टल से हटा ली गई।

देर रात करीब 2 बजे पाकिस्तान का पहला रिएक्शन

1_1705438129.jpg

एयर स्ट्राइक होने के बाद देर रात करीब 2 बजे पाकिस्तान की तरफ से पहला रिएक्शन सामने आया। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान ने हमारे एयरस्पेस का उल्लंघन किया है। इस दौरान 2 बच्चे मारे गए, जबकि 3 लड़कियां घायल हुईं। ईरान को इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे।

ईरान ने पाक पर क्यों किया हमला ?

ईरान में शिया की बहुलता है, वहीं पाकिस्तान में करीब 95 प्रतिशत आबादी सुन्नी है। पाकिस्तान के सुन्नी संगठन ईरान का विरोध करते आए हैं। वहीं बलूचिस्तान का जैश अल अदल ईरान की बॉर्डर में घुसकर कई बार सेना पर हमला कर चुका है। ईरान की सेना पाकिस्तान को कई बार आतंकी संगठनों पर लगाम लगाने की चेतावनी दे चुकी है।

पाकिस्तान Iran pakistan बलूचिस्तान सुन्नी आतंकी संगठन ईरान का पाकिस्तान पर हमला Balochistan Sunni terrorist organization Iran attack on Pakistan ईरान