इंटरनेशनल डेस्क. ईरान ने पाकिस्तान पर हमला किया। ये हमला बलूचिस्तान में सुन्नी आतंकी संगठन पर मिसाइल और ड्रोन के जरिए किया गया है। मंगलवार देर रात हुए हमले की जानकारी ईरानी सरकारी न्यूज एजेंसी इरना ने दी। हालांकि कुछ ही देर बाद ये खबर पोर्टल से हटा ली गई।
ईरान ने पाक पर क्यों किया हमला ?
ईरान में शिया की बहुलता है, वहीं पाकिस्तान में करीब 95 प्रतिशत आबादी सुन्नी है। पाकिस्तान के सुन्नी संगठन ईरान का विरोध करते आए हैं। वहीं बलूचिस्तान का जैश अल अदल ईरान की बॉर्डर में घुसकर कई बार सेना पर हमला कर चुका है। ईरान की सेना पाकिस्तान को कई बार आतंकी संगठनों पर लगाम लगाने की चेतावनी दे चुकी है।
हमले को लेकर पाकिस्तान चुप
ईरान के हमले को लेकर पाकिस्तान ने चुप्पी साध ली है। पाकिस्तानी सेना या सरकार की ओर से इसे लेकर कोई भी बयान सामने नहीं आया है। हालांकि ईरान सरकार ने भी हमले को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। ईरानी एजेंसी इरना ने जानकारी देने के थोड़ी ही देर बाद पोर्टल से खबर को हटा लिया।