/sootr/media/media_files/2024/11/21/fq85hGvzA33jPEm9mQlb.jpg)
इन सर्दी की छुट्टियों में आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार खबर है। समुद्र और बीच पर घूमने का शौक रखने वालों के लिए IRCTC अंडमान टूर पैकेज लेकर आया है। अंडमान और निकोबार द्वीप अपनी प्राकृतिक सुंदरता और मनोरम दृश्यों के वजह से मशहूर है। आज के इस लेख में हम बताएंगे अंडमान टूर पैकेज के बारे में।
MP को मिला अपना पहला रिवरफ्रंट , देखें खास तस्वीरें
टूर पैकेज की डिटेल्स
आईआरसीटीसी के पैकेज का नाम ‘अद्भुत अंडमान एक्स हैदराबाद’ है। यह पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक और नील डेस्टिनेशन को कवर करेगा और आप यहां 6 दिन और 5 रातें बिता सकेंगे। खाने की बात करें तो पैकेज में नाश्ता और रात का खाना यानी की डिनर शामिल रहेगा। अंडमान और निकोबार द्वीप के लिए यात्रा 18 दिसंबर से शुरू होगी और ठहरने के लिए एसी होटल की सुविधा भी मिलेगी।
MP Tourism का चेहरा बने पंकज त्रिपाठी, लोगों को कराएंगे MP की सैर
किराया
• सिंगल यात्री के लिए- 82,020 रुपए
• 2 लोगों के लिए- प्रति व्यक्ति 59,760 रुपए
• 3 लोगों के लिए- प्रति व्यक्ति 56,270 रुपए
नोट- 5-11 साल के बच्चों के लिए अलग से किराया देना होगा।
दक्षिण भारत दर्शन यात्रा के लिए इंदौर से चलेगी ट्रेन, पढ़ें पूरी डिटेल
ऐसे कर सकते हैं बुकिंग
अगर आप अंडमान के इस टूर पैकेज का आनंद लेना चाहते हैं तो आप IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com से पैकेज के लिए बुकिंग कर सकते हैं। इसी के साथ आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 के पास स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी पैकेज बुक कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक