इरफान-अमित के बीच 'कोल्ड वॉर', पठान की कविता को मिश्रा ने पूरा किया

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
इरफान-अमित के बीच 'कोल्ड वॉर', पठान की कविता को मिश्रा ने पूरा किया

NEW DELHI. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान सोशल मीडिया पर देश के तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं। उन्होंने एक अधूरा ट्वीट शुक्रवार सुबह शेयर किया। इसमें उन्होंने अपने देश को खूबसूरत बताया, लेकिन साथ ही यूजर्स से इसे पूरा करने को भी कहा। उन्होंने ट्वीट के आखिर में 'लेकिन' लिखा था. जिसके बाद भारतीय टीम के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने इसे पूरा किया, लेकिन उन्होंने इसपर ना तो इरफान को टैग किया और ना ही उनका नाम लिखा।





इरफान से मिलता जुलता है अमित का ट्वीट



अमित मिश्रा के ट्वीट को इरफान पठान के अधूरे ट्वीट से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, इरफान ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'मेरा देश, मेरा खूबसूरत देश, इसके पास दुनिया का महानतम देश बनने की काबिलियत है लेकिन…’ पठान ने इस तरह अपनी बात को अधूरा छोड़ दिया था। अब मिश्रा ने एक ट्वीट किया, जिसकी शुरुआती लाइनें इरफान पठान के ट्वीट से मिलती हैं। अमित मिश्रा ने हालांकि किसी का नाम नहीं लिया।





अमित मिश्रा का ट्वीट



इरफान पठान ने शुक्रवार 22 अप्रैल को सुबह 5.22 मिनट पर यह ट्वीट किया। मिश्रा ने दोपहर 12 बजकर 38 मिनट पर अपना ट्वीट किया। मिश्रा ने लिखा, 'मेरा देश, मेरा खूबसूरत देश, इसके पास दुनिया का सबसे खूबसूरत देश बनने की काबिलियत है… यदि सिर्फ कुछ लोग यह समझ जाएं कि हमारा संविधान वह पहली किताब है जिस पर अमल किया जाना चाहिए।'





यूजर्स के रहे प्रतिक्रिया



अब मिश्रा के ट्वीट पर लोग रिप्लाई कर रहे हैं. कई ने तो इरफान पठान को टैग तक कर दिया। कई यूजर्स ने पूछा भी कि अमित मिश्रा ने क्या यह इरफान पठान को जवाब दिया है। इतना ही नहीं, एक यूजर ने लिखा कि, इरफान जब तक आप जैसे लोग हैं तब तक भारत सबसे महान देश नहीं बन पाएगा।


IPL 2022 Amit Mishra अमित मिश्रा Irfan Pathan इरफान पठान My Country My Beautiful Country Amit Mishra reply to Irfan Pathan irfan pathan tweet amit mishra tweet इरफान पठान ट्वीट अमित मिश्रा ट्वीट