क्या आपका फोन 5जी है, कैसे करें चेक; अपने मोबाइल में JIO TRUE 5G सर्विस कैसे करें एक्टिवेट

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
क्या आपका फोन 5जी है, कैसे करें चेक; अपने मोबाइल में JIO TRUE 5G सर्विस कैसे करें एक्टिवेट

BHOPAL. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर में जियो ट्रू 5जी सर्विस शुरू हो चुकी है। जियो ट्रू 5जी सेवा का लाभ आप अपने 5जी फोन पर ही ले पाएंगे। 5जी फोन में भी आपको कुछ नेटवर्क सेटिंग करनी होंगी। इसके बाद ही आपके फोन में 5जी सर्विस एक्टिवेट होगी। आपको बता रहे हैं कि आपका फोन 5जी है या नहीं ये चेक करने का तरीका और 5जी फोन में कैसे करें नेटर्वक सेटिंग।



वीडियो देखें..





आपका फोन 5जी है या नहीं , ऐसे करें चेक



सबसे पहले आपके फोन में 5जी सर्विस है या नहीं ये चेक करना होगा। चेक करने के बाद अगर आपका फोन 5जी है तो आपको नया फोन खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अपने फोन में 5जी चेक करने का प्रोसेस इस तरह चेक करेंगे। सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं। यहां पर वाई-फाई और नेटवर्क का विकल्प होगा, उसे सिलेक्ट करके देखे। यहां पर  Preferred network type पर आप जाएंगे तो आपके सामने लिस्ट आ जाएगी, जिसमें आपको 5G/LTE/4G/3G/3G आ जाएगा। अगर वहां पर 5G लिखकर आता है तो मतलब आपका फोन 5G है। अगर ये ऑप्शन नहीं आता है, तो मतलब आपका फोन 5G नहीं है।



publive-image



ऐसे एक्टिवेट करें फोन में 5G नेटवर्क



अगर आप अपने फोन में 5G नेटवर्क को एक्टिवेट करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपके पास 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन होना चाहिए। अगर आपके पास 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन है,तभी आप 5G सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे। अपने फोन को  5G करने के लिए आपको नया सिम लेने की जरूरत नहीं है। आप मौजूदा सिम कार्ड पर ही 5G सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं। 5G नेटवर्क का उपयोग तभी किया जा सकता है, जब आप 5G सपोर्टेड लोकेशन पर हो और उसके पास 5G स्मार्टफोन हो। 



ये खबर भी पढ़िए...






अपने फोन में 5G नेटवर्क एक्टिवेट करने के तरीके




  • अपने स्पार्टफोन के सेटिंग मेन्यू में जाएं


  • कनेक्शन या मोबाइल नेटवर्क ऑप्शन पर क्लिक करें

  • नेटवर्क मोड पर टैप करें 

  • 5G/4G/3G/2G का ऑप्शन सलेक्ट करें

  • 5G नेटवर्क सेलेक्ट करें

  • इस नेटवर्क पर आपको पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर नेटवर्क और कनेक्टिविटी मिलेगी


  • 5G network 5G service 5g technology 5G Phone Network Checking Process how to convert smartphone from 4G to 5G ways to convert smartphone from 4G to 5G 5G सर्विस स्मार्टफोन  को 4जी से 5जी कैसे करें स्मार्टफोन को 4जी से 5जी  करने के तरीके