इसरो में 112 टेक्नीशियन समेत कई पदों पर सीधी भर्ती, जानें कब लास्ट डेट और कैसें करें अप्लाई 

author-image
Ravi Kushwaha
एडिट
New Update
इसरो में 112 टेक्नीशियन समेत कई पदों पर सीधी भर्ती, जानें कब लास्ट डेट और कैसें करें अप्लाई 

BHOPAL.सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन नौकरी निकालने की तैयारी कर रहा है। इसरो में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) ने तकनीकी सहायक, वैज्ञानिक सहायक और पुस्तकालय सहायक-ए, तकनीशियन-बी, ड्राफ्ट्समैन-बी, रेडियोग्राफर-ए के 112 पदों के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक एवं योग्य हैं, Indian Space Research Organisation की आधिकारिक वेबसाइट https://www.isro.gov.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। Indian Space Research Organisation में 112 रिक्तियों को भरा जाएगा। भर्ती प्रक्रिया 19 मई 2023 तक जारी रहेगी। ।अधिक जानकारी के लिए Indian Space Research Organisation की नॉटिफिकेशन देखें, कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है आइए जानते है...



पदों का विवरण




  • टेक्निकल असिस्टेंट


  • साइंटिफिक असिस्टेंट

  • लाइब्रेरी असिस्टेंट 'A'

  • टेक्नीशियन 'B'

  • ड्राफ्ट्समैन 'B'



  • आवेदन कैसे करें



    इच्छुक और योग्य उम्मीदवार  Indian Space Research Organisation की आधिकारिक वेबसाइट https://www.isro.gov.in/ पर 19 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



    शैक्षणिक योग्यता



    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से आईटीआई / डिप्लोमा / बीएससी / मास्टर डिग्री होना चाहिए।



    आवेदन करने की फीस



    आवेदन  फीस सभी वर्गो के लिए अलग-अलग है। तकनीशियन और ड्राफ्ट्समैन पदों के लिए आवेदन फीस 500 सौ रूपए है। अन्य पदों के लिए 750 रूपए और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी, भूतपूर्व सैनिकों के लिए किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं है।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    Indian Space Research Organisation भर्ती अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए। वही अधिकतम आयु सीमा 35 साल है।



    कितनी होगी सैलरी?



    सभी पदों के लिए के लिए वेतन का प्रावधान अलग-अलग है, हर महीने 1 लाख 42 हजार 400 से 69 हजार 100 रूपए  तक सैलरी दी जाएगी।



    चयन प्रक्रिया



    Indian Space Research Organisation में चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।



    इसके अलावा भी कई पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसकी जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं...



    MPESB में 8000 से अधिक पदों पर नियुक्तियां,जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें आवेदन


    Selection Process job in isro भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन भर्ती प्रक्रिया 19 मई 2023 तक Indian Space Research Organisation 112 पदों के लिए अधिसूचना जारी इसरो में नौकरी चयन प्रक्रिया Recruitment process till 19 May 2023 Notification released for 112 posts