इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी बोलीं- यूरोप में इस्लाम के लिए कोई जगह नहीं

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी बोलीं- यूरोप में इस्लाम के लिए कोई जगह नहीं

इंटरनेशनल डेस्क. इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने कहा कि यूरोप में इस्लाम के लिए कोई जगह नहीं है। इस्लामी संस्कृति और हमारी सभ्यता के मूल्यों और अधिकारों के बीच कोई समानता नहीं है और ये एक बड़ी समस्या है।

सऊदी अरब देता है फंड

पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने कहा कि इटली में इस्लामी सांस्कृतिक केंद्रों को सऊदी अरब फंड देता है, जहां शरिया लागू है। यूरोप में हमारी सभ्यता के मूल्यों से बहुत दूर इस्लामीकरण की एक प्रक्रिया चल रही है। प्रधानमंत्री मेलोनी ने ये बयान रोम में उनकी धुर दक्षिणपंथी पार्टी- ब्रदर्स ऑफ इटली की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं।

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक भी कार्यक्रम में हुए शामिल

इस कार्यक्रम में ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक भी शामिल हुए थे। सुनक ने अपने भाषण में कहा कि वे शरणार्थी सिस्टम में ग्लोबर रिफॉर्म पर जोर देंगे। ये चेतावनी दी कि शरणार्थियों की बढ़ती संख्या का खतरा यूरोप के कुछ हिस्सों को प्रभावित कर सकता है।

'हमारे समाज को अस्थिर करने की कोशिश'

ऋषि सुनक ने कहा कि कुछ दुश्मन जानबूझकर हमारे समाज को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए लोगों को हमारे तटों पर लाया जा रहा है। अगर हम इस समस्या से नहीं निपटते हैं, तो ये संख्या और बढ़ेगी। इससे हमारे लोगों की मदद करने की क्षमता प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि अगर इसके लिए हमें अपने कानूनों को अपडेट करने की आवश्यकता है और तो हमें इन्हें अपडेट करना चाहिए।

इटली में निचले स्तर पर जन्म दर

इटली में वार्षिक सम्मेलन में एलन मस्क भी शामिल हुए। उन्होंने ग्लोबल लीडर्स से मुलाकात की। मस्क ने कहा कि जनसंख्या की कमी से निपटने के लिए अप्रवासन पर्याप्त नहीं है। संस्कृतियों में मूल्य होते हैं, हम नहीं चाहते कि इटली एक संस्कृति के रूप में गायब हो जाए। इटली की जन्म दर निचले स्तर पर पहुंच गई है।

Italy Prime Minister Giorgia Meloni Giorgia Meloni statement Giorgia Meloni spoke on Islam there is no place for Islam in Europe इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी जियोर्जिया मेलोनी का बयान इस्लाम पर बोलीं जियोर्जिया मेलोनी यूरोप में इस्लाम के लिए जगह नहीं