BHOPAL.पुलिस में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) नौकरी निकालने की तैयारी कर रही है। आईटीबीपी में नौकरी करने का बेहतर मौका है। आईटीबीपी द्वारा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके अनुसार हेड कांस्टेबल के 81 पदों के लिए भर्त्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इन पदों के लिए 8 जुलाई 2023 ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ITBP की वेबसाइट https://www.recruitment.itbpolice.nic.in देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है.....
पदों का नाम
- हेड कांस्टेबल (मिडवाइफ)
ऐसे करें अप्लाई
आईटीबीपी में भर्ती के लिए आवेदन 8 जून 2023 से शुरु होंगे। जिनको आवेदन करना है, वह 8 जुलाई 2023 से पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आईटीबीपी की वेबसाइट https://www.recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में चयनित लोगों का विवरण भी इस वेबसाइट पर देख सकतें हैं।
आवेदन फीस
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है।
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है, जिसके अनुसार ही उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। ITBP आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं पास होना चाहिए।
इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं
किसी भी नौकरी के लिए के लिए सबसे जरुरी होता है उस व्यक्ति की आयु , एक उम्र में ही व्यक्ति की नौकरी पाने का मौका मिलता है, आईटीबीपी में नौकरी करने के लिए एक निश्चित आयु तय की गई है जिसकी न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल है।
सैलरी
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल पदों के लिए के लिए वेतन का प्रावधान अलग-अलग है, विभिन्न पदों के लिए वेतन 25 हजार 500 रूपए से 81 हजार 100 रूपए है।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवार का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) और 100 अंकों के लिए प्रतियोगी लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।
इसके अलावा भी कई पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसकी जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं...