कर्नाटक में जैन मुनि कामकुमार नंदीजी की हत्या कर शव के टुकड़े किए, वारदात को लेकर जैन समाज में आक्रोश

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
कर्नाटक में जैन मुनि कामकुमार नंदीजी की हत्या कर शव के टुकड़े किए, वारदात को लेकर जैन समाज में आक्रोश

BELAGAVI. छह लाख रुपए के लेन-देन को लेकर एक दिगंबर जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की हत्या कर दी गई। कर्नाटक के बेलगावी की चिक्कोडी तालुक में आरोपियों ने जैन मुनि के शव को टुकड़े कर दिए और उन्हें गांव में एक बंद पड़े बोरवेल में फेंक दिया। पुलिस ने दो लोगों नारायण बसप्पा माडी और हसन दलायथ को गिरफ्तार किया है। मामले में देशभर में आक्रोश है। जहां संत धरने पर बैठ गए हैं, वहीं समाज के लोगों ने सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है।  



पिच्छिका और कमंडल छोड़कर जैन मुनि अचानक गायब, थाने पहुंचे शिष्य



6 जुलाई को जैन मुनि कामकुमार के लापता होने की खबर आई। वे नंदी पर्वत आश्रम के अपने कमरे में नहीं मिले, जबकि उनकी पिच्छिका और कमंडल वहीं थे। 5 जुलाई की रात 10 बजे तक उन्हें कमरे में देखा गया था। जैन संत के आश्रम में नहीं मिलने पर उनके शिष्यों की चिंता बढ़ गई। काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने पर आचार्य कामकुमार नंदी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष भीमप्पा उगारे ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।



ये भी पढ़ें...






शव फेंकने को लेकर आरोपी करते रहे गुमराह 



संदेह के आधार पर पुलिस ने 7 जुलाई को दो लोगों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ने जैन संत की हत्या करना कबूल किया। हत्या किस स्थान पर की और शव को कहां फेंका, इस बात को लेकर दोनों आरोपी पुलिस को गुमराह करते रहे।



रविवार को हुआ अंतिम संस्कार



पुलिस ने 8 जुलाई को साड़ी में बंधे जैन मुनि के शव के टुकड़े कटकभावी गांव में एक बोरवेल से बरामद किए। पोस्टमॉर्टम के बाद शव के टुकड़े जैन समाज को सौंप दिए गए। रविवार (9 जुलाई) को मुनिश्री का अंतिम संस्कार कर दिया गया।



आचार्य श्री कुंथुसागर जी से ली थी दीक्षा 



2009-10 में मुंबई में चातुर्मास करने के बाद से आचार्य कामकुमार हिरेकोड़ी आश्रम में ही रह रहे थे। 6 जून 1967 को बेलगाम जिले में जन्मे मुनिश्री को बचपन में भ्रमप्पा के नाम से जाना जाता था। आचार्य श्री कुंथुसागर जी से दीक्षा लेकर मुनि बने।



हत्या पर देशभर में गुस्सा, धरने पर जैन संत, समाजजनों ने सीबीआई जांच की मांग की



वरुरु गुणधर नंदी महाराज ने हुबली में धरना शुरू कर दिया है। वहीं जैन समाज ने मांग की है कि हत्या की CBI जांच करवाई जाए। जैन मुनि की हत्या के बाद सरकार पर ये आरोप लगाए जा रहे हैं कि इस मामले में हीला-हवाली बरती जा रही है, क्योंकि जैन समुदाय एक छोटा वोट-बैंक है। कर्नाटक BJP प्रमुख नलिन कुमार कतील ने सरकार से साधु-संतों को सुरक्षा मुहैया कराने कहा है। गृहमंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि पुलिस काबिल है, उसने आरोपियों को तुरंत पकड़ लिया। जांच जारी है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि केस किसी दूसरी एजेंसी को दिया जाए। सरकार सुनिश्चित करेगी ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।



राज्य सरकार बोली- जैन समाज जांच से संतुष्ट



इधर, कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा है कि जैन समाज राज्य सरकार की जांच से संतुष्ट है। उन्होंने किसी दूसरी एजेंसी से जांच कराने के लिए दबाव नहीं डाला है। जहां तक ​​बीजेपी का सवाल है, वे जो चाहें मांग कर सकते हैं। रिपोर्ट आने दीजिए। जैन समाज जानता है कि सरकार का कोई दुर्भावनापूर्ण इरादा नहीं है। यह व्यक्तिगत झगड़ा लगता है, चूंकि बीजेपी के पास उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है, वे इसे सांप्रदायिक आधार पर उठाना चाहते हैं।


नेशनल न्यूज Karnataka Digambar Jain Muni Kamkumar Nandi Maharaj's murder incident in Chikkodi taluk of Belagavi दिगंबर जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की हत्या कर्नाटक के बेलगावी की चिक्कोडी तालुक में हुई वारदात शव के टुकड़े किए बोरवेल में डाले शव के टुकड़े