New Update
/sootr/media/post_banners/5015203df1f7192b0f6d0886109dff4b22bf1a75e9fd59377de4fbbaf76bb956.jpg)
JAIPUR RAS EXAM DATES- राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली राजस्थान प्रशासनिक सेवा - RAS की मुख्य परीक्षा अब 20 और 21 जुलाई को होगी। पहले यह परीक्षा 27 और 28 जनवरी को होनी थी। आयोग की फुल कमीशन की बैठक में यह निर्णय किया गया।
Advertisment
बता दें कि इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे थे और सरकार के मंत्रियों का भी उन्हें साथ मिला था। उसके बाद पिछले सप्ताह हुई कैबिनेट की बैठक में इसे स्थगित करने का निर्णय कर लिया गया था। आरएएस प्री परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर, 2023 को हुआ था। 20 अक्टूबर, 2023 को परीक्षा परिणाम जारी किया गया थ। इसमें 19348 अभ्यर्थियों को आरएएस मेंस परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया गया था। आरएएस मेंस परीक्षा की तैयारी में कम समय मिलने के कारण अभ्यर्थी लगातार अपना विरोध दर्ज करवा रहे थे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us