/sootr/media/media_files/2024/12/06/9eczoyuPcyQM93SQrl3r.jpg)
राजस्थान के जालौर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां पूनमाराम नामक हेड कांस्टेबल को जज के सामने पेश होने के दौरान सही तरीके से सैल्यूट न करना महंगा पड़ गया। जज ने उनके सैल्यूट करने के तरीके को अनुचित मानते हुए उन्हें पुलिस लाइन में 7 दिन की ट्रेनिंग पर भेजने का आदेश दिया है।
पुलिस महानिरीक्षक से शिकायत
हेड कांस्टेबल के व्यवहार से असंतुष्ट जज ने पुलिस महानिरीक्षक को इस मामले की जानकारी दी और कहा कि पुलिसकर्मी को बेहतर ट्रेनिंग की आवश्यकता है।
7 दिनों की ट्रेनिंग का आदेश
पुलिस महानिरीक्षक और एसपी ज्ञानचंद यादव ने निर्देश जारी कर पूनमाराम को 7 दिन की ट्रेनिंग के लिए पुलिस लाइन भेजने का आदेश दिया। आदेश में हेड कांस्टेबल को सैल्यूट का सही तरीका सिखाने के साथ परेड का अभ्यास कराने की बात कही गई है। साथ ही, इस मामले में ट्रेनिंग की रिपोर्ट 10 दिनों के भीतर संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
सोशल मीडिया पर पत्र वायरल
जालौर एसपी द्वारा हेड कांस्टेबल को ट्रेनिंग पर भेजने का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग इस मामले को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक