स्पोर्ट्स डेस्क. इंग्लैंड के 41 साल के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा होंगे। इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। जेम्स एंडरसन मार्क वुड की जगह लेंगे। वहीं 20 साल के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर डेब्यू करेंगे। दूसरा टेस्ट 2 फरवरी को विशाखापट्टनम में होगा।
4 स्पिनर्स और एक तेज गेंदबाज के साथ उतरेगा इंग्लैंड
इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में सिर्फ 2 बदलाव किए हैं। जेम्स एंडरसन ही इकलौते तेज गेंदबाज रहेंगे। इंग्लैंड 4 स्पिनर के साथ उतरेगा। रूट ने पिछले टेस्ट में 48 ओवर गेंदबाजी की थी और विकेट चटकाने में सफल भी रहे थे। लेग स्पिनर रेहान अहमद और टॉम हार्टले भी टीम में हैं।
भारत के खिलाफ एंडरसन के नाम 139 विकेट
जेम्स एंडरसन के नाम 183 टेस्ट में 690 विकेट हैं। वे भारत के खिलाफ 35 टेस्ट में 139 विकेट ले चुके हैं। भारतीय सरजमीं पर एंडरसन के नाम 13 टेस्ट में 34 विकेट हैं। हालांकि इंग्लैंड ने अपने बैटिंग ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं किया है।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11
बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, जैक क्रॉले, बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन