आतंकियों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में सेना का 'ऑल आउट' ऑपरेशन चल रहा है। एक्शन मोड में आते ही सेना ने पिछले 24 घंटे में 6 आतंकियों को मार गिराया। इनमें से कुछ आतंकी हाल ही में हुई आम लोगों की हत्या में भी शामिल थे। इस ऑपरेशन के दौरान एक जेसीओ (JCO) समेत सेना के 5 जवान भी शहीद हो गए हैं। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने शहीदों के परिजन को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
कहां-कहां हुए एनकाउंटर
सोमवार, 11 अक्टूबर को अनंतनाग में सुबह एनकाउंटर में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया। इस एनकाउंटर में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक जवान भी घायल हुए।
बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने एंटी-टेरर ऑपरेशन चलाया। इस एनकाउंटर में एक आतंकी को ढेर किया। मारे गए आतंकी की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई है, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था।
शोपियां जिले के तुलरान इलाके में देर रात सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया। कई घंटों तक चली मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया। जिन आतंकियों का मार गिराया है उनके नाम दानिश अहमद, यावर अहमद और मुख्तार अहमद है। आतंकियों के पास से दो पिस्टल और एक AK-47 बरामद हुई।
शोपियां जिले के फेरीपोरा इलाके में मंगलवार, 12 अक्टूबर को सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें एक आतंकी मारा गया है।