J&K: पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़, JCO समेत सेना के 5 जवान शहीद

author-image
एडिट
New Update
J&K: पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़, JCO समेत सेना के 5 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ में एक जेसीओ (JCO) समेत सेना के 5 जवान शहीद हो गए। चमरेर जंगल में सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला। इसी दौरान एक जेसीओ (JCO) और सेना के 4 जवान बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

एनकाउंटर अभी भी जारी

एजेंसियों को मुगल रोड के पास आतंकियों की घुसपैठ का इनपुट मिला था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने यहां ऑपरेशन चलाया। आज सुबह से ही यहां पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इसी दौरान पांच जवान शहीद हो गए। सेना ने भी एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की।

सेना से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, ये आतंकी नियंत्रण रेखा (LoC) पार कर चमरेर के जंगल तक पहुंच गए थे। ये जंगल से बाहर न जा सकें, इसके लिए पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया। अभी भी एनकाउंटर जारी है और जंगल में तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

आतंकी ढेर

आतंकियों के खिलाफ 11 अक्टूबर की सुबह से ही सेना का ऑपरेशन जारी है। आज सुबह सुरक्षाबलों ने अनंतनाग और बांदीपोरा में एक-एक आतंकी को ढेर कर दिया।  अनंतनाग में मारे गए आतंकी के बारे में अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है।  अनंतनाग में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस के एक जवान भी घायल हुए हैं। लेकिन बांदीपोरा में जिस आतंकी को मारा गया, उसका नाम इम्तियाज डार था। ये लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़ा था। 

Encounter Jammu and Kashmir The Sootr pooncyh 5 jawaan shahid