श्रीनगर: सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला नहीं थम रहा है। अनंतनाग जिले में शनिवार 10 अगस्त को आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई, इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए है। मुठभेड़ अनंतनाग जिले के अहलान गडोले में शुरू हुई थी। मुठभेड़ में 3 जवान घायल हो गए हैं।
एनकाउंटर कोकरनाग के अहलान इलाके में
पुलिस का कहना है कि अनंतनाग जिले के कोकरनाग के अहलान इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। साथ ही एक अधिकारी कहना है कि पुलिस और सुरक्षा बलों की एक टीम ने एक विशेष इनपुट पर अहलान में घेराबंदी व तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इससे मुठभेड़ शुरू हो गई।
आतंकवादियों और उन्हें पनाह देने वालों पर निशाना
कोकेरनाग सब डिविजन के जंगल में गश्ती दल आतंकवाद विरोधी अभियान चला रहा था। सेना की स्पेशल फोर्सेज और पैराट्रूपर्स भी विदेशी आतंकवादियों की तलाश के लिए चलाए जा रहे इस अभियान का हिस्सा हैं। इलाके में अभी भी गोलीबारी जारी है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के लिए सुरक्षा बल आतंकवादियों, उनके समर्थकों और उन्हें पनाह देने वालों को निशाना बना रहे हैं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें