जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव : बीजेपी ने जारी की 10 उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, पूर्व डिप्टी सीएम कविंदर गुप्ता का टिकट कटा

जम्मू कश्मीर ( Jammu Kashmir ) केंद्र शासित प्रदेश में कुल 90 विधानसभा सीटें ( 90 assembly seats ) हैं।  47 सीटें कश्मीर और 43 सीटें जम्मू रीजन में हैं। परिसीमन ( Delimitation ) से पहले की बात करें तो 2014 के चुनाव तक 87 सीटें हुआ करती थीं...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
JK ELECATION
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव ( Jammu and Kashmir Assembly Elections )  के लिए बीजेपी ने 10 उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है। जम्मू संभाग से पांच उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। वहीं प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम कविंदर गुप्ता समेत कई दिग्गजों के टिकट काटे गए है। पार्टी ने 5 मुस्लिमों को टिकट दिया है। कठुआ विधानसभा सीट ( Kathua Assembly Seat ) से डॉक्टर भरत भूषण ( Bharat Bhushan ) को मैदान में उतारा है। इस लिस्ट की खास बात ये है कि पार्टी ने इस नई सूची में वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ( Former Deputy Chief Minister Kavinder Gupta ) को उनकी गांधी नगर सीट से टिकट नहीं दिया है। इस सीट पर बीजेपी ने विक्रम रंधावा को टिकट दिया है, जो परिसीमन के बाद अब बाहु के नाम से जानी जाएगी। इसके अलावा उधमपुर पूर्व सीट से पवन खजुरिया का टिकट कटा है।

गर्भकाल …

मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…

कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…

आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं…. 

इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…

https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867

इन प्रत्याशियों को मिली टिकट

मुस्लिम उम्मीदवारों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी ने हंदवाडा से गुलाम मोहम्मद मीर, करनाह से इदरीस करनाही को टिकट
दिया है। वहीं बांदीपोरा से नसीर अहम लोन, सोनावारी से अब्दुल रशीद खान, गुरेज से फकीर मोहम्मद खान को टिकट दिया है। अन्य उम्मीदवारों में आर. एस. पठानिया को ऊधमपुर पूर्व, बिश्नाह से राजीव भगत, और मढ़ से सुरिंद भगत को टिकट दी गई है।

जम्मू कश्मीर में कुल कितनी सीटें 

जम्मू कश्मीर ( Jammu Kashmir ) केंद्र शासित प्रदेश में कुल 90 विधानसभा सीटें ( 90 assembly seats ) हैं।  47 सीटें कश्मीर और 43 सीटें जम्मू रीजन में हैं। परिसीमन ( Delimitation ) से पहले की बात करें तो 2014 के चुनाव तक 87 सीटें हुआ करती थीं। जिनमें 37 सीटें जम्मू ( 37 seats Jammu ) और 46 सीटें कश्मीर ( 46 seats Kashmir ) में थीं। चार सीटें लद्दाख में भी थीं। राज्य के दर्जे में बदलाव के बाद लद्दाख अलग केंद्र शासित प्रदेश बन चुका है। इसके बाद हुए परिसीमन ( Delimitation ) में जम्मू में छह, कश्मीर में एक सीट बढ़ी है।

बीजेपी 57 उम्मीदवारों को दे चुकी हैं टिकट

बीजेपी ने जम्मू कश्मीर में अब तक 57 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है। इनमें से लगभग 24 सीटों पर मुसलमानों ( Muslims ) को टिकट दिया है। मुस्लिमों को बीजेपी ने जिन सीटों पर उम्मीदवार बनाया है, वे अधिकांश कश्मीर में हैं। आपको बताते चले कि जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) के लिए बीजेपी के चुनाव अभियान ( election campaign ) की शुरुआत तब मुश्किलों से भरी रही जब उसने 44 उम्मीदवारों (44 candidates ) की पहली सूची जारी होने के कुछ ही घंटों बाद उसे वापस ले लिया था। यह कदम पार्टी कार्यकर्ताओं (Party workers )  के विरोध के कारण उठाया गया था। इसके बाद बीजेपी को संशोधित सूची निकालनी पड़ी थी।

बीजेपी कैंडिडेट की अब तक की लिस्ट

 विधानसभा सीट का नाम  प्रत्याशी का नाम
शोपियां जावेद अहमद कादरी
पंपोर  इंजीनियर सैयद शौकत गयूर अंद्राबी
अनंतनाग पश्चिम  मोहम्मद रफीक वानी
अनंतनाग  एडवोकेट सैयद वजाहत
श्रीगुफवारा-बिजबेहरा  सोफी यूसुफ
शंगस-अनंतनाग पूर्व  वीर सराफ
पैडर-नागसेनी  सुनील शर्मा
भद्रवाह दलीप सिंह परिहार
डोडा पश्चिम  शक्ति राज परिहार
कोकेरनाग  चौधरी रोशन हुसैन गुज्जर
गुलाबगढ़ ( एसटी ) मोहम्मद अकरम चौधरी
माता वैष्णो देवी बलदेव राज शर्मा
कालाकोटे-सुंदरबनी  ठाकुर रणधीर सिंह
बुद्धल ( एसटी ) चौधरी जुल्फिकार अली
थन्नामंडी ( एसटी )  मो. इक़बाल मलिक
सुरनकोट ( एसटी)  सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी
पुंछ हवेली  चौधरी अब्दुल गनी
मेंढर ( एसटी )  मुर्तजा खान
उधमपुर पश्चिम  पवन गुप्ता
चेनानी  बलवंत सिंह मनकोटिया
रामनगर ( एससी ) सुनील भारद्वाज
हीरानगर  एडवोकेट विजय कुमार शर्मा
रामगढ़ (एससी) डॉ. देविंदर कुमार मनियाल
सांबा  सुरजीत सिंह सलाथिया
विजयपुर चन्द्र प्रकाश गंगा
सुचेतगढ़ ( एससी ) घारू राम भगत
आर.एस. पुरा-जम्मू दक्षिण  डॉ. नरिंदर सिंह रैना
जम्मू पूर्व  युद्धवीर सेठी
नगरोटा  डॉ. देविंदर सिंह राणा
जम्मू पश्चिम अरविंद गुप्ता
जम्मू उत्तर  शाम लाल शर्मा
अखनूर ( एससी ) मोहन लाल भगत
लाल चौक  इंजी. ऐजाज हुसैन
खानसाहब डॉ. अली मोहम्मद मीर
चरार-ए-शरीफ  जाहिद हुसैन
राजौरी ( एसटी ) विबोध गुप्ता

चन्नापोर

हिलाल अहमद वाणी
हंदवाड़ा गुलाम मोहम्मद मीर
सोनावारी अब्दुल राशीद खान
गरेज ( एसटी ) फकीर मोहम्मद खान
उधमपुर पूर्वी- आरएस पठानिया

 

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

विधानसभा चुनाव जम्मू कश्मीर चुनाव जम्मू कश्मीर चुनाव 2024 बीजेपी लिस्ट पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता